अनूपपुर

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने पत्‍थर लदा ट्रैक्‍टर किया जब्‍त

रिपोर्टर@संजय कुमार चौरसिया

खनिज एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

राजनगर। आज दिनांक 24.04.2020 को दौरान कस्बा भ्रमण रामनगर में सूचना मिली की एक ट्रेक्टर बिना रॉयल्टी पर्ची के ट्राली में पत्थर लादकर कुल्डडिया नाला के पास है इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दिया गया तो बिना नंबर का महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर 295 डीआई टर्बो कंपनी का ट्रेक्टर चालक नागेन्द्र यादव पिता रामलाल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी पडरीटोला थाना रामनगर जिला अनूपपुर म.प्र. का मिला जिसकी ट्रांली में आधा ट्राली पत्थर लदा
मिला जिससे पत्थर ले जाने एवं परिवहन करने का लायसेंस कागजात मांगा गया जो कोई कागजात पेश नहीं किया जिससे धारा 18(1),18(5) म.प्र. खनिज भण्डारण एवं परिवहन का निवारण अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही कर ट्रेक्टर को जप्त किया गया इस्त.क. 02 / 2020 तैयार किया गया है। इस्तगासा जिलाध्यक्ष के समक्ष पृथक से पेश किया जावेगा। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर बी.एन. प्रजापति, सउनि पुष्पराज सिंह, विनोद मरावी, 385 सनत द्विवेदी की अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button