
अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता(संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.अनूपपुर ने बताया कि अनूपपुर जैतहरी मार्ग के अनूपपुर शहरी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग अनूपपुर द्वारा सड़क निर्माण एवं सड़क चौडी करण का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण 11 केव्ही लाईन शीप्टिंग का कार्य किया जाना है। आपने बताया कि 11 केव्ही. अनूपपुर टाउन एवं परसवार फीडर अंतर्गत न्यायालय, इन्द्रिरा तिराहा, तहसील, शंकर मंदिर, चेतना नगर, एवं अमरकंटक तिराहा, पटौरा टोला मारकेट, परसवार एवं सामतपुर के आस-पास के क्षेत्र में 24 एवं 25 जनवरी को विद्युत प्रवाह सुबह 8 बजे से 11 बजे तक अवरुद्ध रहेगा।