अनूपपुर

गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष कार्यों के लिए सम्मानित होंगे अधिकारी

बैगा छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले माँ शारदा विद्यापीठ संचालक डॉ.प्रवीर सरकार किए जाएँगे सम्मानित

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। रज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने विभागीय अनुशंसित शासकीय सेवकों समेत कुछ विशिष्ट कार्यों को पूरी निष्ठा से सम्पादित करने वाले शासकीय सेवकों का स्वयं चयन किया है। इसके साथ ही महोत्सव के दौरान बैगा छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले माँ शारदा विद्यापीठ संचालक डॉ प्रवीर सरकार भी सम्मानित किए जाएँगे। उल्लेखनीय है कि डॉ सुरेश चंद्र राय, सिविल सर्जन, एवं डॉ आर.पी.श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी जिला अस्पताल को ज़िला अस्पताल में कायाकल्प अंतर्गत किए गए सुधार कार्य के लिए, डीएसराव, तत्कालीन सहायक आयुक्त को IIT/NEET कोचिंग तथा स्मार्ट क्लास लगाने के लिए, भावना डेहरिया तहसीलदार जैतहरी को पुराने लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने में उत्कृष्ट कार्य हेतु, प्रबंधक मध्यप्रदेश जलनिगम मर्यादित शहडोल चित्रांशु को समूह जल प्रदाय योजना किरगी का समय सीमा में एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता का क्रियान्वयन कर विकासखंड पुष्पराजगढ़ के 51 ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एवं मुद्रिका सिंह पटेल, सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा चयनित किया गया है।

Related Articles

Back to top button