ईमामी सीमेंट ने आयोजित किया महिला जागृति कार्यशाला

भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार। ईमामी सीमेंट संयंत्र के यूनिट हेड अनंत कुमार महोबे तथा टेक्निकल हेड दिलीप कुमार शर्मा के सफल मार्गदर्शन में सहभागी ग्राम रिसदा, कुकुरदी और -ढनढनी में सर्वागीण विकास हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास एवं आजीविका, पर्यावरण, अधोसंरचना तथा खेल एवं संस्कृति विकास हेतु विभिन्न गतिवधियों का संचालन किया जा रहा है । इसी तारतम्य मे आज बसंत पंचमी के अवसर पर ईमामी सीमेंट सी.आर.विभाग द्वारा ग्राम रिसदा में एक दिवसीय महिला जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रुप से ईमामी सीमेंट की ओर से लाईजन एवं सी.एस.आर. प्रमुख धनंजय सिह, सिनियर मैनेजर सी.एस.आर. चन्द्रशेखर उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास विभाग से रिसदा सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती निर्मला वर्मा, गायत्री शक्ति पीठ से श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्रीमती पिंकी यादव, ग्राम रिसदा की गणमान्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रीति वैष्णव, आंगनवाडी कार्यकर्ता दिनेश्वरी, शारदा, धनेश्वरी, हेमकुमारी, सिलाई एवं ब्यूटिशियन प्रशिक्षण केन्द्र से कुमारी ममता वर्मा, श्रीमती राजेश्वरी साहू, कु. सत्यवती, प्रशिक्षार्थी, वरदान स्व सहायता समूह की महिलाएं तथा बडी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा वंदना के साथ किया गया । तत्पश्चात् चन्द्रशेखर उपाध्याय ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया । इसके पश्चात् रिसदा सेक्टर सुमपरवाईजर श्रीमती निर्मला वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी । तत्पश्चात् गायत्री परिवार से आयी पुष्पा वर्मा एवं पिंकी यादव ने समाज में महिलाओं की स्थिति तथा क्रमिक विकास, महिला जागृति पर विस्तार से जानकारी दी जिसमे उन्होने हमारी संस्कृति, नैतिकता, गर्भस्थ संस्कार, बेहतर जीवनचर्या तथा बाल संस्कार की शानदार प्रस्तुति दी तथा उपस्थित जनसमूह को मेडिटेशन कराकर जीवन को कैसे सार्थक बनाया जाय इसकी जानकारी दी । इसके बाद श्रीमती प्रीति वैष्णव ने महिलाओं को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि देश का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब हमारी माताओं एवं बहनों में हमारी संस्कृति के प्रति सजगता आए तथा उसे आत्मसात करतें हुए आगे बढा़यें । इसी कार्यक्रम मे प्रशिक्षार्थीयों का भारतीय परंपरानुसार जन्मदिन मनाया तथा बधाई दी । इसी कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर आधारित परिवार के आर्थिक सबलीकरण में महिलाओं की भूमिका के विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी जैसे विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने विचार रखे । इस अवसर पर भावुक होकर महिलाओ ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे ग्राम में स्थापित ईमामी सीमेंट द्वारा महिलाओं के विकास लिए सिलाई, ब्यूटिशियन कम्प्यूटर जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जिससे हमें बहुत कुछ सीख कर आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है । सभी प्रतिभागियों ने ईमामी सीमेट को धन्यवाद ज्ञापित किया । ज्ञात हो ईमामी के युनिट हेड अनंत कुमार महोबे तथा सिनियर वाईस प्रेसीडेंट तकनीकी हेड दिलिप कुमार शर्मा के विचारों के अनुरुप ग्रामीण महिलाओं तथा बालिकाओं के कौशल विकास हेतु ग्राम रिसदा एवं कुकुर्दी में विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है जिसे उषा इंटरनेशनल तथा शासकीय कन्या पालिटेक्निक से संबद्धता लिया गया है । इसके अलावा अब कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ ही साथ उनके सतत् आजीविका हेतु प्रयास किये जा रहे हैं, इस तरह से कार्यक्रम संपन्न हुआ।