छत्तीसगढ़

65 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अम्बिकापूर वुडबाल चैम्पियन बनी विद्या भारती

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

अम्बिकापुर। विगत चार दिनों से चल रही 65 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अम्बिकापूर वुडबाल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अजय तिर्की महापौर, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर, कार्यक्रम का अध्यक्षता डी. के. सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप भारतीय वुडबाल संघ के प्रविण माडवकर अति विशिष्ट अतिथि धनेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, युवा कांग्रेस से विनोद सिंह, श्यामा तिवारी। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित थे, पर किन्हीं कारणों से बाहर होने के कारण मैच को नहीं देख पाने का अफसोस जताया इसके अलावा अम्बिकापुर शहर को स्वच्छता के श्रृंखला में टाॅप में स्थान पर आता है इसके अलावा डॉ.साहब ने भारतीय वुडबाल संघ और स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया को आनेवाले समय में इस खेल का आयोजन पुन देने का आग्रह किया। इसके साथ ही आयोजन समिति को बहुत बहुत बधाई दिया। साथ ही। इस आयोजन के सहयोग के लिए संबंधित प्रतिष्ठित स्कूल संस्था को धन्यवाद दिया। शिक्षा विभाग के सभी व्यायाम शिक्षक व कर्मचारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित दिये। इस आयोजन के संयोजक राजेश प्रताप सिंह सभी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सह धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button