
रामनगर। जिंदगी एक विश्वास सेवा संस्थान(एनजीओ) के माध्यम से अंतरराज्यीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाया गया था जिसका परिणाम घोषणा एवम पुरस्कार वितरण समारोह राजनगर स्टेडियम में किया गया।
मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए:- उक्त कार्यक्रम को रोचक और मनोरंजक बनाने हेतु क्षेत्रीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा काफी सुंदर-सुंदर परिवेश धारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवम अत्यंत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिससे देखने वाला पूरा दर्शक दीर्घा एवम वातावरण झूम उठा।
सभी विद्यालय के छात्र छात्राए सम्मानित हुए:- किसी भी भेद भाव से परे समस्त विद्यालय के प्रतिभगियो को सम्मानित किया गया, जिससे छात्राओ का मनोबल काफी सकारात्मक देखने को मिला।
अतिथियों ने भी काफी सराहना की:- कार्यक्रम में शिरकत किए मंचस्थ अतिथि जिनमे रानी पनिका जी (सरपंच) सरला सिंह जी (जिला पंचायत सदस्य)रूपा श्रीवास्तव, संतोषी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गुलरेज खान, राजेश कलसा, एस पी शर्मा राजेश सिंह सुनील चौरसिया संजय चौरसिया समर बहादुर सिंह बीएल सिंह विकाश यादव,अमित सेन गुप्ता सभी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की।
संस्थान के सदस्यों का रहा अहम योगदान:- इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से जिंदगी एक विश्वास सेवा संस्थान के सदस्यों की अहम भूमिका रही जिनमे अध्यक्ष सोनू कन्नौजिया,सचिव मुनेंद्र यादव,गणेश पनिका,राजू यादव,संदीप दीवान,योगेश केवट,राजू यादव रहे जिनमे कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी यादव ने किया।