अनूपपुर

राजनीति से प्रेरित होकर कार्य कर रहे थाना प्रभारी

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल राजनगर के अध्यक्ष राजेश कलशा ने रामनगर थाना प्रभारी के ऊपर लाॅकडाउन एवं कर्फ्यू के समय में राजनीति से प्रेरित होकर कार्य करने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, कलेक्टर अनूपपुर सहित अन्य वरिष्ठअधिकारियों को की है, उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि अनूपपुर कलेक्टर द्वारा 18 अप्रैल को पूरे जिले में कर्फ्यू लगाया गया था इसकी सूचना स्वयं पुलिस द्वारा एवं ग्राम पंचायत द्वारा लोगों को अलाउंस कर दी गई थी वही 18 अप्रैल को कर्फ्यू के दौरान सुबह 11 बजे कब्रिस्तान मैदान राजनगर के पास 18 से 20 लड़के क्रिकेट खेल रहे थे जहां थाना प्रभारी  द्वारा पहुंचकर चार मोटरसाइकिल पकड़े और थाने लेकर आए, किंतु राजनीतिक दलों के नेताओं के दबाव के कारण आरोपी एवं उनकी चार मोटरसाइकिल को रात्रि 8 बजे थाना प्रभारी द्वारा छोड़ दिया गया जो कर्फ्यू के दौरान कार्रवाई न करना शासन-प्रशासन कि नियमों की धज्जियां उड़ाना माना जाएगा एवं इससे कर्फ्यू धारा 144 का उल्लंघन करना माना जाएगा ज जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई अपेक्षित है।

 

Related Articles

Back to top button