अनूपपुर

कोयला मजदूर सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने ली सदस्यत

कोयला मजदूर सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने ली सदस्यत

कोयला मजदूर सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने ली सदस्यत

राजेश सिंह

अनूपपुरl जमुना कोतमा क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा /एच एम एस श्रम संघ में लगभग दर्जन भर कर्मचारियों ने अन्य श्रम संघ को छोड़कर दिनांक 22/08/2020 को सदस्यता ग्रहण किया। को म सभा /एच एम एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला और महामंत्री श्री विक्रम प्रसाद की उपस्थिति में सभी नवागत सदस्यों ने क्षेत्रीय कार्यालय में सदस्यता ग्रहण किया। जिनमे से प्रमुख तौर पर मीरा खान के श्री कोमल पवार, ओवर मैन, 9/10 खान के वरि ओवरमैन श्री नसीम अहमद, अनिल साहू, लिपिक, मीरा खान, आमाडॉड ओसीपी में लिपिक पद पर पदस्थ श्री इस्लाम अंसारी, 9/10 खान में कार्यरत श्री नागेश्वर, राजकिशोर आदि अन्य कर्मचारियों ने सदस्यता लिया। कोविड़-19 वायरस के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के पालन में सीमित संख्या में पदाधिकारियों और सदस्यों की मौजूदगी में अन्य दलों को छोड़कर एच एम एस श्रम संघ में आये समस्त सदस्यों को श्री श्रीकांत शुक्ला जी ने तिलक लगाकर और सदस्यता की पर्ची देकर उनका एच एम एस संघ में स्वागत किया। साथ ही श्री कोमल पवार को मीरा खान इकाई का अध्यक्ष पद पर नियुक्ति भी किया। सभी नवागत सदस्यों ने एच एम एस श्रम संघ की प्रशंसा किया और उन्होंने कहा कि इस संघ की सदस्यता लेने पर महसूस हुआ कि यह संघ ही वास्तव में श्रमिकों का हितैषी है और हर परिस्थिति में श्रमिकों को सहयोग करता है। उन्होंने कहा हम लोग अपने सभी साथियों से अपील करते है कि आप सभी एच एम एस श्रम संघ की सदस्यता ग्रहण करें, जिससे आपके हितों की सुरक्षा हो सके। श्री श्रीकांत शुक्ला जी ने अपने संबोधन में कहा कि को म सभा/ एच एम एस संघ कोयला खानों में काम करने वाले हर श्रमिक की मदद के लिए तत्पर रहता है वह चाहे किसी भी श्रम संघ का सदस्य हो और जो भी श्रमिक साथी अन्य संघ से इस संघ में आने को इच्छुक हैं, उनका स्वागत है। संघ उनका हर संभव एवं हर स्तर पर सहयोग करेगा। एच एम एस संघ श्रमिकों के दुख-सुख में शामिल होकर, उनके साथ सेवा और कर्तव्य भाव से हमेशा भागीदार रहता है। श्री विक्रम प्रसाद जी ने सदस्यों को उदबोधित करते हुए कहा कि एच एम एस संघ सदैव श्रमिकों के हर कार्य चाहे व्यक्तिगत या आधिकारिक हो उनके साथ मददगार ही साबित हुआ है। उनके स्वास्थ्य से लेकर भविष्य तक सभी मुद्दों में सहयोग करता है।
सदस्यता ग्रहण के समय श्री अक्षय कुमार तिवारी, श्री चिंतामणि सेन, श्री शरद त्रिवेदी, श्री राकेश गर्ग आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button