
राजनगर। जिले के अंतिम छोर पर बसे राजनगर कोयलांचल एवं आसपास के ग्रामीण अंचल में रेत के अवैध व्यवसाय पर पुलिस द्वारा लगातार करवाई करने के बावजूद भी रेत माफिया नहीं रेत के अवैध व्यवसाय से परहेज नहीं कर पा रहे हैं। रामनगर पुलिस ने रात्रि में एक और ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करते पकड़ा है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थाना के सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह एवं राम भुवन शर्मा रात्रि का स्तर में थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली एक ट्रैक्टर द्वारा रात्रि में हरि ग्राम के हर्री देवी चैरा के पास अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है जिस पर पुलिस ने जब 24 दिया तो महिंद्रा कंपनी की लाल रंग का ट्रैक्टर जो बिना नंबर के साथ अवैध रेत का परिवहन कर रहा था जिसको रात्रि 1ः10 पर मौके से पकड़ा गया। जिसमें एक ट्राली अवैध रूप से रेत लगा हुआ था जिसे ड्राइवर दीपक चैधरी पिता मोहनदास चैधरी निवासी सेमरा उम्र 22 वर्ष चला रहा था जिसे पूंछतांछ करने पर उसने उक्त ट्रैक्टर रविनगर निवासी राजू मिश्रा का बताया जिसे थाने लाकर अवैध रेत परिवहन एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।