Breaking News

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा राजनगर आरओ के सिबरेज का कार्य

कंपनी ने बिना पीसीसी किए ही डाल दिया पाइपलाइन, चेंबर एवम अन्य कार्य काफी गुणवत्ता हीन

राजनगर। स्वच्छ मिशन अभियान के तहत एसईसीएल के कर्मचारियों को आने वाले समय में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए समस्त कॉलोनी में सीवरेज का कार्य एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कराया जा रहा है किंतु प्रबंधन की इस योजना को संबंधित कंपनी ने भ्रष्टाचार की भेट चढ दिया और यदि समय पर स्थानीय कर्मचारी, श्रमिक प्रतिनिधियों एवम विभागीय लोगों ने ध्यान नहीं दिया तो यह योजना आने वाले समय में श्रमिकों के लिए गले की हड्डी की फांस बन सकती है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलोनी से निकलने गंदा पानी कॉलोनी एकत्रित न हो जिसे पाइपलाइन के माध्यम से एक जगह एकत्रित कर रीसायकल करने के उद्देश्य से प्रबंधन द्वारा 21 जून 2023 को टेंडर आईडी नंबर 2023 एसईसीएल281919/1 के माध्यम से 9 करोड़ 38 लाख 73 हजार रुपए का टेंडर निकला जिसे पालुकान टेक्नोलॉजीस लिमिटेड ने 5 करोड़ 90 लाख 42हजार 716 रुपए में लिया और यहीं से कार्य करने के दौरान कंपनी द्वारा भ्रष्टाचार चालू किया गया जहां जानकारी की माने तो समस्त कॉलोनी में जो पाइपलाइन बिछनी हैउसे पाइप लाइन के नीचे गड्ढा खोदने के पश्चात पीसीसी किया जाकर पाइपलाइन बिछानी है इससे पाइप का स्तर सदा सामान बन रहता है किंतु कंपनी द्वारा बिना पीसीसी किए ही पूरे कॉलोनी में पाइपलाइन बिछा दी गई है जिससे आने वाले समय में श्रमिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
वही उनके द्वारा जो भी कॉलोनी में चेंबर बनाया गया है उनका स्तर इतना घटिया है की मात्र पैर रख देने से ही चेंबर का स्लैब टूट जा रहे हैं और कंपनी द्वारा चेंबर का स्लैब रखें सप्ताह भर भी नहीं हुए होंगे की अधिकांश स्लैब क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जो इस बात की और इंगित करता है कि कंपनी द्वारा इस योजना में काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसको देखने वाला कोई नहीं है और यह समय रहते इस योजना की निगरानी स्थानी प्रबंधन एवं श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा नहीं की गई तो यह योजना श्रमिकों के लिए गले की हड्डी फांस बन सकती है वहीं अब देखना है कि क्या कंपनी ने जो बिना पीसीसी किए पाइप लाइन डाल दिए उसे खुलवाकर एसईसीएल प्रबंधन पीसीसी करने के बाद पाइप लगवाती है या फिर सब कुछ गोलमाल कर कंपनी को अभय दान दे देती है
इस संबंध में कंपनी के प्रबंधक दिनकर शर्मा से जब हमारे प्रतिनिधि ने बात की तो उन्होंने कहा कि एस्टीमेट में पीसीसी लिया गया है और हमारे द्वारा पीसीसी किया भी गया है
वही इस संबंध में एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के स्टाफ सिविल ओम प्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप जानकारी दे रहे हैं हम इसको तत्काल दिखाते हैं।

Related Articles

Back to top button