Breaking News

पुलिस ने डीजल के आरोपियों को किया गिरफ्तार,डीजल के गेलन सहित नगद राशि किये जब्त

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर थानान्तर्गत जोगीटोला मे माताजी कान्ट्रक्षन कंपनी के द्वारा जलाशय निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। 20 फरवरी की दरमियानी रात जलाशय के पास खडे़ पोकलेन मशीन एवं सी.बी. से अज्ञात चोरी के द्वारा लगभग 350 लीटर कीमती लगभग 30हजार रू. का चोरी कर ले गये जिसकी शिकायत 21 फरवरी को कंपनी के सुपरवाईजर आनंद कुमार सिंह के द्वारा कोतमा थाने मे षिकायत दर्ज करवाई गई शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 का मामला कायम करते हुए विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी आर.के.बैस को मुखबिर की सूचना पर सिलपुर गांव के कुछ लोगो के द्वारा डीजल चोरी का काम किया जाता है। पुलिस ने दो लोगो को पूंछतांछ के लिए पकड़कर थाने लाई कड़ाई से पूंछतांछ करने पर आरोपी राजेश पटेल निवासी ग्राम पुशपरी थाना कुमराजी जिला सीधी एवं रोहिणी लोनी सिलपुर ने बताया कि एक डस्टर गाडी एवं स्कारपियों मे कुल दस लोगो ने मिलकर डीजल की चोरी की है और उसे ग्राम चोलना थाना भालूमाड़ा को बेचा है। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम बनाकर उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द्र दुबे, आरक्षक भानू प्रताप, नीरज को आरोपियो के साथ ग्राम चोलना भेजा जहां चोरी के डीजल को खरीदने वाले अशोक केवट को पकडकर उसके कब्जे से 350 लीटर प्लास्टिक के जरीकेन मे भरे डीजल को जप्त करते हुए आरोपियो कब्जे से एक डस्टर वाहन को जप्त करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेष किया पुलिस ने बताया कि अभी सात आरोपी फरार है एवं स्कारपियों वाहन भी जप्त करना है जिनकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है। कोतमा क्षेत्र मे काफी समय से डीजल चोरो के द्वारा बडे वाहनो मे बैठकर दस पन्द्रह की संख्या मे हथियारो से लैस होकर डीजल चोरी का काम कर रहे जिसकी पुलिस को काफी दिनो से तलाश थी संभावना है कि कई जगह की डीजल चोरी का खुलासा फरार आरोपियों से खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button