Breaking News

युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

रिपोर्ट@प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम खोलईया निवासी संजू कोल पिता निर्वल कोल उम्र 35 वर्ष ने विगत रात्रि अपने कच्चे घर के बडेरी में साड़ी के कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मृतक के पिता निर्वल कोल के कोतवाली अनूपपुर में किये जाने पर सहा. उपनि पीएस बघेल ने मौके में पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा परिजनों के कथन लेते हुए मृतक के शव को शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा। परिजनों ने बताया कि संजू कोल विगत दिनों शिवरात्रि के अवसर पर गांव में ही लगे मेला में गया था, जो रात्रि 7 बजे घर पहंुचकर माॅ के साथ खाना-पीना खाने बाद अपने कमरे में सोने चला गया। रात्रि 1 बजे के लगभग पिता निर्वल कोल अपने कमरे से दिषा मैदान हेतु बाहर निकलकर देखा कि संजू कोल के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है तो टार्च लेकर देखने गये तब संजू कोल फांसी पर लटका हुआ था, जिसकी सूचना अपने परिजन तथा ग्राम के सरपंच को देते हुए सुबह कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतक संजू कोल के सिर के पास गंभीर बीमारी था जिससे वह परेशान रहता था।

Related Articles

Back to top button