छत्तीसगढ़

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ CAA NRC NPR के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का अकलतरा में दिखा बंद का असर

अकलतरा – भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी आज भारत बंद का आह्वाहन किया है। इस बंद को कई विपक्षी दलों ने भी अपना समर्थन दिया है।
दरअसल, हाल ही में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी के मुखिया ने देशभर में भारत बंद का आह्वाहन किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सरकारी नौकरी और प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार बाध्य नहीं है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है और राज्य सरकार को इसके लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला से चंद्रशेखर को काफी अखरा साथ ही चंद्रशेखर ने CAA, NRA , NRC के विरोध में भी समर्थन देते हुए देशभर में बंद का आह्वहन किया है। जिसके चलते देश प्रदेश के कई इलाकों में इस बंद को लेकर तनाव बना हुआ है।

वही छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के भीम आर्मी भारत एकता मिशन विधानसभा अकलतरा के बैनर तले जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी सड़क पर निकलकर एकसाथ एकजुट होकर समर्थन दिया जिसमें आज सुबह से सैकड़ों की संख्या में लोगो के द्वारा बाइक रैली सहित पैदल मार्च निकालकर शहर में शांति पूर्वक विरोध जताते हुए ब्यापारियों से समर्थन मांगा जिसमे सभी ने समर्थन देते हुए नगर के सभी दुकानको बन्द किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मनहरण मरकाम ने सरकार के इस फैसले को काला कानून करार दिया है इस बीच इमरान खान ने भी संबोधित करते हुए लगातार हो रहे संविधान से छेड़छाड़ को बन्द करने की बात कही साथ ही महेष्वर टंडन ने भी केंद्र के सरकार तानाशाही से फैसले का पुरजोर विरोध किया वही परमेश्वर पाटले के द्वारा भी सम्बोधित करते नागरिकता कानून वापस लो वापस लो के नारे के साथ रैली में उपस्थित लोगों का आभार ब्यक्त किया ।

इस बीच भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृह मंत्री के नाम अकलतरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
वही इस कार्यक्रम में परमेस्वर पाटले, इमरान खान , महेष्वर टंडन , मनहरण टंडन , विकास भारद्वाज , विजय खंडे, राकेश टंडन , मनोज पाटले , सुरेंदर लहरे , तोरेंश लहरे, छोटू सोनवानी, विक्रम बंजारे, डीपी लहरे, विवेक कोसले, मनमोहन टंडन, पिंटू पाटले, सहित बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी।

 

Related Articles

Back to top button