छत्तीसगढ़

*मुलुमला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के* *दो आरोपी युवक को किया गिरफ्तार भेजे गये जेल*

*पकरिया* – मुलुमला पुलिस ने आज दोपहर को बाइक चोर दो आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
बता दे कि बीते सप्ताह मुलमुला थानांतर्गत ग्राम सेवईंडीह निवासी रामभरोस फरिस्ता और उसके साथी देवेंद्र सुर्यवंशी जयपाल सुर्यवंशी तीनो निर्माणाधीन फोन में गार्ड का काम करते हैं जो हर रोज की तरह रात्रि में काम पर आते थे और अपने मोटरसाइकल को सड़क किनारे खड़ा करके अपना ड्यूटी करते थे जब ड्यूटी करके वापस अपने गाड़ी के पास पहुंचे तो बाइक उस जगह पर नहीं था।
इधर चोरी की घटना के बाद मोटरसाइकिल चोरी होने का रिपोर्ट पीड़ित ने मुलुमला थाना में दर्ज कराया ।
वही मुलमुला पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पतासाजी किया

वही पुलिस अधीक्षक एडिशनल sp , sdop के दिशा निर्देश में 2 मोटरसाइकिल चोरो को गिरफ्तार किया ।
वही बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।

इधर इन दोनों युवक द्वारा हाल ही में अकलतरा थाना के ग्राम लटिया पकरिया धान खरीदी केंद्र में धान को रात में मोटरसाइकिल पर रखकर चोरी करके ले जा रहे थे तभी केंद्र में चौकीदार के द्वारा पकड़ा गया था आपको बता जिस बाइक से ये धान चोरी करके ले जा रहे थे ये वही बाइक है जिसे ये दोनों आरोपी फोरलेन से चोरी किए थे ।
इस तरह से ये शातिराना तरीके से चोरी को अंजाम दे रहे थे लेकिन ये अपने जाल में खुद ब खुद फंस गए यह दोनो आरोपी जितेंद्र केवट राहुल केवट पकरिया के है।
इधर मुलुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी चोरो को रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस सफलता में थाना प्रभारी डीआर टंडन ,एसआई संतोष शर्मा , प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर si तिवारी समेत थाना स्टॉप का योगदान रहा।

 

Related Articles

Back to top button