Breaking News

संतोष चौरसिया

*सीएमपीएफ के नाम पर जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्मिक विभाग कर रहा लाखों का घोटाला*
*डायरेक्टर पर्सनल बिलासपुर ने शिकायत पर दिए जांच के आदेश*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल में अभी तक बड़े-बड़े कारनामे जैसे कोल घोटाला डिसेंट हाउसिंग के नाम पर करोड़ों का वारा न्यारा सप्लाई मे गड़बड़झाला इत्यादि के संबंध में समय-समय पर खबरें आती रहती हैं लेकिन यह अलग तरह का घोटाला है जहां पर की जो कालरी कामगार 40 वर्ष अपनी सेवा देने के पश्चात जब वह सेवानिवृत्त होता है तो उसे अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई का पैसा पीएफ निकलवाने के लिए पसीना आ जाता है तब वहां पर पदस्थ लिपिक द्वारा सीएमपीएफ कार्यालय व फार्म PS3 PS4 आदि में गड़बड़ी बताकर लाखों रुपए ले लिया जाता है ऐसा ही कई मामला एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडाड भूमिगत खदान का सामने आया है जिसकी शिकायत विजय सिंह बघेल द्वारा महानिदेशक कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल बिलासपुर को लिखित में किया गया है जो गहन जांच का विषय है
*यह है मामला*
विजय सिंह बघेल ने डीपी बिलासपुर को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमा डाड उप क्षेत्र में पदस्थ सीएमपीएफ लिपिक जनार्दन सिंह जो कि पिछले दो हज़ार अट्ठारह अगस्त से पदस्थ हैं उनके द्वारा कई काले कारनामों का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है जो मजदूर रिटायर हो रहे हैं उन्हें बुलाकर कई तरह की गड़बड़ियां समझाना जैसे बी फार्म में PS3 PS4 आदि प्रपत्र में कमी गिना कर इतना भय पैदा कर देते हैं कि वह मजदूर किसी से कुछ नहीं कह पाता और उनसे मोटी रकम 50 हजार से 1 लाख तक लिया जाता है तब उनका प्रकरण का निपटारा की ओर अग्रसर किया जाता है
*फर्जी हाजिरी व ओडी का लिया जा रहा भुगतान*
पत्र में कहा गया कि जनार्दन सिंह द्वारा हर माह 5 से 6 हाजिरी एरिया मुख्यालय के नाम पर हाजिरी तथा सीएमपीएफ कार्यालय बिलासपुर के नाम पर तीन चार दिन ओडी भी लिया जा रहा है लेकिन उक्त सभी हाजिरियों का अनुमोदित अप्रूवल पत्र नहीं दिया जाता है क्या जमुना कोतमा एरिया में अन्य खदानों के सीएमपीएफ बाबू को भी इस तरह की हाजिरी और ओडी दिया जाता है अगर नहीं दिया जाता है तो इनके विरुद्ध जांच की कार्यवाही की जाए इसी तरह इनके द्वारा आमाडाड क्षेत्र के जो कामगार अपने बच्चे बच्चियों के शादी के नाम पर सीएमपीएफ व लोन ले चुके हैं अगस्त 2018 जुलाई 2019 तक ऐसै श्रमिक के समस्त अभिलेखों से उन पुत्र पुत्रियों का नाम काटा गया जो अभी भी समस्त लाभ कामगारों के बच्चे बच्चियों के नाम से मिलने वाला लाभ जैसे मेडिकल सुविधा तथा अन्य से वंचित किया गया यदि वंचित किया गया है तो इनमें जिन लिपिक तथा अधिकारी दोषी हैं उनके ऊपर क्या कार्यवाही की गई
*दबंग बाबू पर अधिकारी मेहरबान*
शिकायत में बताया गया कि जनार्दन सिंह एक ऊंचे दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो कहते हैं कि गंगा जी के पानी पीने की उछाल की तरह बात करते हैं अपने आप को दबंग बताते हुए कहते हैं कि मेरी शिकायत करनी हो करके देख लो हमारा बॉस हमसे खुश है तो सब ठीक-ठाक है आमाडॉड क्षेत्र के उप कार्मिक प्रबंधक एचएन ठाकुर इनके सभी काले कारनामे के उपरोक्त लगे समस्त कार्यों कंपनी के एकदम विपरीत है तथा आर्थिक बोझ उक्त लिपिक के द्वारा बढ़ाया जा रहा है जिसमें इनका पूरा अभयदान लिपिक को प्राप्त है ठाकुर साहब के विरुद्ध भी पूर्व में लैपटॉप घोटाले की शिकायत की जा चुकी है जिसकी जांच आज तक नहीं हुई कंपनी के हर टेबल पर सांठगांठ जा रही है
*ताजा मामले और भी हैं*
ज्ञात हो कि इनके द्वारा अभी हाल में ही सेवानिवृत्त हुए वर तराई खदान के भूतपूर्व कर्मचारी सीनियर ओवर में रेवा पांडे उनका बीएफ पेंशन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है पूछने पर कहा जाता है कि आपका नाम पीएफ में गलत दर्ज हैं उसको सुधर वाने के लिए आपको मोटी रकम देना होगा तब जाकर आपका नाम सुधरेगा उसे परेशान किया जा रहा है ज्ञात हो कि जब वह कर्मचारी 40 वर्ष तक अपनी सेवा कालरी को दिया तो अगर नाम में कुछ फर्क था तो उसे सुधारने के लिए उसे सूचित क्यों नहीं किया गया जबकि नियमानुसार सेवानिवृत्त से 6 माह पहले कर्मचारी को अभिलेख सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए लेकिन यहां पर तो रकम कमाने के चक्कर में कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है जो गहन जांच का विषय है
*जांच की मांग*
विजय सिंह बघेल ने डीपी बिलासपुर के अलावा मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल बिलासपुर व महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को पत्र लिखकर उक्त पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है हालाकी इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए डायरेक्टर पर्सनल बिलासपुर ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को पत्र क्र, एसईसीएल/ बिलासपुर /औसं/07/2019/990 के माध्यम से लिखकर जांच के आदेश दिए हैं अब देखना यह है कि निष्पक्ष जांच होती है या फिर केवल खानापूर्ति तक सीमित रह जाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button