पुलिस ने धोखाधडी के आरोपी को किया गिरफ्तार
मामला कॉलरी श्रमिक के साथ 29 लाख 98 हजार 832 रूपए के धोखाधडी का

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह
अनूपपुर। कालरी श्रमिक के साथ किए गये 29 लाख की धोखाधड़ी मामले में रामनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही अभी भी 3 आरोपों की तलाश कर रही है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासी रामेश्वर पनिका पिता हनुमंता पनिका के द्वारा 13 फरवरी को पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दी गई थी कि उसके सेवानिवृत्ति के पश्चात उसके खाते में आई राशि 29 लाख 98 हजार 832 को राजनगर निवासी अरविंद सिंह पिता डिप्टी सिंह उनका पुत्र सुमित कुमार सिंह उर्फ सोनू पत्नी सविता सिंह एवं श्रीकांत सिंह के द्वारा मेरे साथ छल और धोखाधड़ी करके मेरे खाते की राशि अपने खाते में स्थानांतरित करवा लिया गया है। इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा मामले की जांच रामनगर थाना प्रभारी को दी गई जहां जांच में पाया गया कि आवेदक रामेश्वर पनिका का खाता बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा महेंद्रगढ़ में अरविंद सिंह अपने लड़के सुमित सिंह उर्फ सोनू के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 16 सीबी 9819 ले जाकर खाता खुलवाया एवं फरियादी रामेश्वर पनिका को आदिवासी जाति एवं अनपढ़ होने का लाभ प्राप्त करके चेक बुक आधार कार्ड एवं पासबुक लेकर फरियादी रामेश्वर से चेक बुक के आठ कोरे पन्ने में हस्ताक्षर करा कर अपने पत्नी सविता देवी व स्वयं के खाते में एवं श्रीकांत सिंह के द्वारा छल व धोखाधड़ी करके फरियादी के जीवन भर की मेहनत व गाड़ी कमाई 29लाख 98 हजार 832 रुपए ट्रांसफर करा लिया गया इस पर अपराध धारा 419, 420 ,120 बी,34ता ही 3 (२) को एससीध्एस टी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना के दौरान महज 13 घंटे के भीतर आरोपी अरविंद सिंह को दिनांक 3 मार्च को न्यू राजनगर से गिरफ्तार किया गया। वही घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर क्रमांक सीजी 16 सीवी 9819 को जप्त कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वही उक्त प्रकरण में शामिल तीन आरोपी सुमित सिंह सविता सिंह एवं श्रीकांत सिंह अभी भी फरार है जिसे पुलिस तलाश कर रही है उक्त करवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गय। जिसमें थाना प्रभारी रामनगर बैजनाथ प्रजापति सहायक उपनिरीक्षक रामभवन शर्मा प्रधान आरक्षक राम प्रसाद प्रजापति आरक्षक द्विवेदी रिंकू गोले की भूमिका रही वही पुलिस के इस कार्रवाई से क्षेत्र के ब्याज खोरो में हड़कंप मचा हुआ है तो यह मामला धोखाधड़ी के मामले में अनूपपुर जिले में सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है।