अनूपपुर

19 वर्षीय किशोरी ने घर में लगाई फांसी

रिपोर्टर@सुरेश शर्मा

जमुना। भालूमाड़ा थानांतर्गत ग्राम दारसागर में 4 फरवरी को लगभग 3 बजे 19 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फांसी लगा जान दे दी। पुलिस ने बताया कि ग्राम दार सागर निवासी राम उजागर शुक्ला की बेटी अंकिता शुक्ला उम्र 19 वर्ष घर के कमरे में लगे पंखे पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई थी। बताया गया कि अंकिता इस वर्ष कालेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। 4 फरवरी को घर के कमरे में लगभग दोपहर 3 बजे फांसी लगा ली घरवालों को कुछ भी पता नहीं चला काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आवाज दिए, लेकिन कोई आहट नहीं मिला शक होने पर लड़की के भाई ने रोशनदान से देखा तो अंकिता फांसी पर झूली थी जिसके बाद थाने को सूचना दी गई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया अंकिता ने किस कारण फांसी लगाई यह अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button