संकल्प महाविद्यालय करेगा बच्चो की ऑनलाइन लाइव करियर काउंसलिंग
संकल्प महाविद्यालय करेगा बच्चो की ऑनलाइन लाइव करियर काउंसलिंग

संकल्प महाविद्यालय करेगा बच्चो की ऑनलाइन लाइव करियर काउंसलिंग
अनूपपुर l जिला मुख्यालय स्थित संकल्प ग्रुप ऑफ़ कॉलेज कोरोना वायरस एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान देते हुए विद्यार्थियों को घर बैठे बैठे ऑनलइन लाइव करियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है | जहा बच्चे अपने अपने घरो पर रहकर भी संकल्प महाविद्यालय के फेसबुक पेज मे जाकर लाइव करियर काउंसलिंग का फायदा निःशुल्क उठा सकता है | आज के इस जटिल प्रतियोगिता मे जहा बच्चे अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते है वही विद्यार्थियों के सामने एक कठिन चुनौती यह भी होती है कि 12वी अच्छे अंको से पास होने के बाद वह दिशा मे जाये, कौन से जॉब ओरिएंटेड कोर्सेस का चुनाव करें | जिसमे वह अपने डिग्री सफलता पूर्वक समाप्त करने के बाद एक अच्छी जॉब भी हासिल कर सके |
संकल्प ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, अनूपपुर ऐसे ही बच्चो को ऑनलाइन करियर गाइडलाइंस एवं करियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है जहा बच्चा आसानी से अपनी रूचि के अनुसार कोर्सेस का चुनाव कर सके |
संकल्प ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के संचालक अंकित शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी आसानी से अपने घरो पर ही संकल्प महाविद्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो के माध्यम से अपने विषय सम्बंधित कोर्सेस के चुनाव मे अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकता है| इसी के साथ महाविद्यालय के वेबसाइट -www.sankalpedu.co.in के होम पेज मे फेसबुक आइकॉन को क्लिक करके सीधा महाविद्यालय के फेसबुक पेज संकल्प ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस अनूपपुर मे लाइव काउंसलिंग सेशन को देख सकता है जहा संबंधित विषयो के शिक्षको द्वारा बच्चो की काउंसलिंग की जाएगी| संकल्प महाविद्यालय द्वारा प्रारम्भ की जा रही इस ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का एक उद्देश्य डिजिटल इंडिया मे अपना योगदान देना भी है |