Breaking News

मोइन खान

*स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर से अयोध्या राव की घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाते समय मौत*
मोइन खान की रिपोर्ट
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा अंतर्गत नेशनल हाईव-43 पर बदरा बस स्टैंड से लगे ग्रामीण बैंक सकोला के सामने एक स्कॉर्पियो द्वारा बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार देने से वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे घायल अवस्था में जब कोतमा ले जाया गया और कोतमा से उसे जिला अस्पताल के लिए जब रेफर किया गया थाना भालूमाडा पुलिस एएसआई प्रमोद वर्मा ने बताया कि हमें भी सूचना मिली है कि वह रास्ते में ही उसने अपना दम तोड़ दिया
ज्ञात हो कि आज दिनांक 6 मार्च 2020 को करीब 12:30 बजे अयोध्या राव उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया जो कि कालरी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं वह जमुना तिराहा से शहडोल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सकोला कुछ काम से जा रहे थे तभी शहडोल की ओर से कोतमा की ओर जा रही तेज रफ्तार से सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक एमपी 18 टी 2988 जोकि मनोज कुमार गुप्ता का बताया जा रहा है उसने अयोध्या राव को जोरदार टक्कर मारी और उनका एक पैर बाया साइड का स्कॉर्पियो में फंस गया और वह घसीट कर पूरी तरह चकनाचूर हो गया और घटनास्थल से स्कार्पियो चालक फरार हो गया वहां पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और अयोध्या प्रसाद को घायल अवस्था में किसी तरह कोतमा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर मामला गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है अपुष्ट सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिली है कि रास्ते में ही अयोध्या प्रसाद ने अपना दम तोड़ दिया है पुलिस मामला कायम कर जांच विवेचना प्रारंभ कर दी है ज्ञात हो कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस व हंड्रेड डायल एंबुलेंस को फोन किया गया तो काफी विलंब से वहां पर यह साधन पहुंचे तब तक ग्रामीण किसी अन्य व्यवस्था से अयोध्या प्रसाद को कोतमा स्थल पहुंचा चुके थे
*इनका कहना है*
हमें भी यह पता चला है कि अयोध्या राव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई है और उसे कोतमा वापस बुलाया गया है जहां पर उसका शव का पीएम पंचनामा बनाया जाएगा और फिर जांच उपरांत यह मामला अपराध में तब्दील हो जाएगा
प्रमोद वर्मा जांचकर्ता अधिकारी एएसआई थाना भालूमाडा

Related Articles

Back to top button