अनूपपुर

कीमती वृक्ष की कटाई लेकर थाना में किया शिकायत

अनूपपुर। प्रदेश सरकार के द्वारा एक तरफ वनो को सुरक्षित करने के लिए तरह‘-तरह के योजनाएं बनाकर वृक्षो को संरक्षित किया जा रहा है तथा कीमती वृक्षो को कटाव पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं करनपठार थानांतर्गत एक कीमती वृक्ष काटने के मामले सामने आया है कि केशव सिंह धुर्वे ने 12 मार्च को थाना में षिकायत किया है कि बेनीबारी से तुलरा रोड में स्थित शंकर भगवान मंदिर है उसी के बगल में कीमती इमारती लकड़ी किरगी वर्षो पुराना मेरी निजी भूमि पर लगा था जिसे मेरे से एवं शासन से बिना अनुमति बगैर उस इमारती लकड़ी को राघवेन्द्र दुबे पिता रामायण प्रसाद दुबे वर्तमान निवासी बेनीबारी द्वारा अपने जेसीबी मषीन से लोडकर टैªक्टर के माध्यम लकड़ी ले गया। षिकायत कर्ता ने बताया कि बस स्टैण्ड की ओर जा रहा था तब राघवेन्द्र स्वयं अपने जेसीबी चलाते हुए अपने टैªक्टर में बड़ी-2 लठ्ठा को लोडकर ले जा रहा था तब शिकायत कर्ता ने मना किया तो राघवेन्द्र के द्वारा कहा कि हमारे पास उपर से अनुमति है मैने अनुमति दिखाने को कहा तो कहने लगा आपको जहां शिकायत करना है कर दो मुझे कुछ नहीं होगा। वहीं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने की मांग किये है।
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में ऐसा कोई षिकायत नहीं आया है अगर षिकायत आता है तो मेरे द्वारा तत्काल कार्यवाही किया जायेगा।
सोने सिंह परस्ते
थाना प्रभारी, करनपठार

Related Articles

Back to top button