Breaking News

संतोष चौरसिया

*डीएवी बुढा़र पब्लिक स्कूल में प्रवेश प्रारंभ*
*स्कूल प्रबंधन कोतमा में 16 मार्च को करेगा अभिभावक सम्मेलन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी कोतमा बस स्टैंड के होटल विमल में दिनांक 16 मार्च 2020 को दिन में लगभग 1 बजे डीएवी बुढा़र पब्लिक स्कूल के द्वारा अभिभावक सम्मेलन आयोजित कर विद्यालय के प्रबंधकों द्वारा सत्र 2020/ 21 हेतु प्रवेश प्रारंभ संबंधी जानकारी दी जाएगी जिसमें कक्षा नर्सरी से नवमी एवं कक्षा 11 वीं में विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय हेतु प्रवेश प्रारंभ की सुविधा उपलब्ध होगी विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि डीएवी बुढिर पब्लिक स्कूल में हम बच्चों को जो सुविधा उपलब्ध कराते हैं उसमें विशेष रूप से बालक एवं बालिकाओं के लिए वातानुकूलित अलग-अलग छात्रावास उत्तम कोर्ट की भोजन व्यवस्था छात्रावासी बच्चों के लिए अतिरिक्त निशुल्क कक्षाएं पीने के लिए स्वच्छ पानी जंगलेटर की सुविधा मनोरंजन एवं खेलकूद की सुविधा विद्यालय की गौशाला द्वारा शुद्ध दूध की व्यवस्था समय अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण आकर्षण भवन परिसर कंप्यूटर लैब विज्ञान लैब एवं संगीत लैव विद्यालय में कर्मठ योग्य एवं अनुभवी विषय वार शिक्षकों का विशाल समूह आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने कोतमा व आसपास के इच्छुक अभिभावकों से अपील किया है कि वे 16 मार्च को पहुंचकर विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ व अन्य जानकारी प्राप्त करें

Related Articles

Back to top button