अनूपपुर

इस्तीफे के बाद बिसाहूलाल सिंह कर रहे सुरक्षा के मांग

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। कमलनाथ सरकार में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधायक रहे अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने बेंगलुरु से एक वीडियो जारी कर अपने आप को भोपाल में असुरक्षित बताते हुए एक बार फिर यह बात दोहराई की उन्होंने इस्तीफा दे दिया है व भोपाल में वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिसको लेकर वह भोपाल से वापस बेंगलुरु जा पहुंचे और उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है ताकि वह वापस भोपाल आ सके। ज्ञात हो कि अनूपपुर विधानसभा के पूर्व विधायक जोकि कांग्रेस से टिकट पाकर चुनाव जीते थे  उन्होंने कमलनाथ सरकार से अपने आप को अपमानित होने पर होली के दिन 10 मार्च को अपने पद से इस्तीफा देकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी जिसके बाद बिसाहू लाल सिंह वापस अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं आए बल्कि भोपाल और बेंगलुरु में ही अब तक उनके रहने की सूचना प्राप्त हुई है।

Related Articles

Back to top button