अनूपपुर

शहडोल-अम्बिकापुर मेमू ट्रेन का संचालन समय में परिवर्तन करने पर दैनिक यात्रियों ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर@देवानंंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। शहडोल-अम्बिकापुर मेमू ट्रेन क्रमांक 68749 के संचालन समय में परिवर्तन करने संबंधित रेलवे प्रबंधन के फैसले के विरोध स्वरूप सभी दैनिक मेमू ट्रेन यात्रियों ने महाप्रबंधक एवं मण्डल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नाम अनूपपुर एवं अमलई में मुख्य स्टेषन प्रबंधकों को ज्ञापन सौंपकर मेमू पैसेंजर ट्रेन का समय यथावत प्रातः 09ः30 बजे रखे जाने की माग की गई। ज्ञापन सौपते समय अमित श्रीवास्तव, विजय पाण्डेय (एड.),रामनरेश  त्रिपाठी (एड.), वासुदेव चटर्जी (एड.), पवन श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह, एम.ए. खान, मो. सलीम, एन.के. सोनी, लखन कुमार, आर.बी., रमन राव, गोविंद चौधरी, लक्ष्मीकांत शर्मा, दीपक सिंह, सी.पी. सिंह, रुपेश पुरी, डाॅ. श्वेता चैबे, सुजल केेेेेशरवानी, विभा नामदेव, मनीषा महरा, दीपक विश्वकर्मा , मुकेश सेन, प्रदीप श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरूष दैनिक यात्रीगण उपस्थित थे।
ज्ञापन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मेमोरेण्डम दिनांक 10.09.2019 क्रमांक 104/9 में शहडोल-अम्बिकापुर ट्रेन क्रमांक 68749 मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन प्रातः 09ः30 बजे के स्थान पर प्रातः 11ः30 बजे 02 घण्टा विलम्ब से किये जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। मेमू ट्रेन के संचालन समय में बिना यात्रियों के राय लिए दैनिक यात्री नौकरी पेशा, वकील, छात्र-छात्राएं, रोजमर्रा का लघु व्यवसाय करने वाले, निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत अल्प वेतन भोगी, मजदूरों आदि को समय परिवर्तन से अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान मेमू समय प्रातः 09ः30 बजे सभी के लिए अनुकूल होने से रेलवे को भी आशा के अनुरूप राजस्व की प्राप्ति हो रही है। रेलवे प्रबंधन से शहडोल-अम्बिकापुर का संचालन प्रातः 09ः30 बजे ही किये जाने की पुरजोर मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button