अनूपपुर

बिरयानी ठेला होने से सड़क में बना रहता है जाम की स्थिति

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

ठेले को काॅम्पलेक्स में लगवाने के लिए लोगों ने नगर प्रशासन से किये मांग
अमलाई। अमलाई थाना अंतर्गत धनपुरी 03 नंबर बैंक के समीप राजा बिरयानी के पास सड़क में जाम की स्थिति आयेदिन बनी रहती है और राहगीरों को आवागमन में मुश्किल से करना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा बिरयानी का ठेला रात्रि 11 बजे तक लगा रहता है जिसकी वजह से आधी रात ठेला लगने से शराबियों का जमावड़ा बना रहता है और शराब पीकर उत्पात मचाते है जिससे आने वाले राहगीरो को परेशानियों सामना करना पड़ता है। जिससे वहां के आसपास के रहवासियों का हल्ला-होड़ से जीना दुभर सा हो गया है। बताया जाता है कि चिकन बिरयानी ठेले के पीछे शराबियों का अड्डा बना रहता है और वहां मदिरा सेवन किया जाता है जिसके कारण से आसपास के रहवासियों को समस्याएं होती है,लेकिन उनके द्वारा जब कुछ बोला जाता है तो उनके द्वारा अभ्रदता से व्यवहार किया जाता है। जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन से मांग किये है कि बिरयानी ठेला को काॅम्प्लेक्स में लगाया जाये, ताकि रोड़ में जाम की स्थिति न बने और बिरयानी ठेला को आधी रात्रि खोलने की अनुमति न दी जाये।

Related Articles

Back to top button