Breaking News

श्रमसंघ सदस्यता सत्यापन होगा नवंबर में अनुविभागीय दंडाधिकारी ने दिया चुनाव आचार संहिता का हवाला

श्रमसंघ सदस्यता सत्यापन होगा नवंबर में
अनुविभागीय दंडाधिकारी ने दिया चुनाव आचार संहिता का हवाला
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक की तीन दिवसीय अवधि में श्रमसंघ सदस्यता सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया गया था। किंतु कोयला मजदूर सभा (एच एम एस) संघ के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला द्धारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक और जिला दंडाधिकारी को पत्र लिखकर दिनांक 03 नवंबर 2020 को होने वाले अनूपपुर विधानसभा के उपचुनाव के कारण जिले में लागू चुनाव आचार संहिता के पालन में चुनाव तिथि के बाद सदस्यता सत्यापन कि मांग करते हुए जिले के कलेक्टर और क्षेत्रीय महाप्रबंधक को दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को पत्र लिखा। जिसका परिणाम हुआ कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी, कोतमा के पत्र क्र 7232020 दिनांक 17 अक्टूबर 2020 के माध्यम जारी आदेश संदर्भ का उल्लेख करते हुए क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, जमुना कोतमा द्वारा पत्र क्र 799 दि. 19 अक्टूबर 2020 के द्वारा क्षेत्र में संघ सदस्यता सत्यापन की समयावधि चुनाव उपरांत किये जाने का आदेश जारी किया गया जब इस विषय मे श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि सभी श्रम संघ बी एम एस, इंटक, सीटू और एटक ने अपनी सहमति देते हुए संघ सदस्यता सत्यापन तिथि को चुनाव उपरांत किये जाने की मांग किया था तत्पश्चात मैंने जिले में लागू चुनाव आचार संहिता और कोविड़19 करोना वायरस के कारण जिले के मान. दंडाधिकारी और महाप्रबंधक महोदय को पत्र लिख निवेदन किया कि चुनाव उपरांत तक संघ सदस्यता सत्यापन को प्रबंधन द्धारा किया जाय साथ ही हर संघ किसी न किसी राजनैतिक दल का अंग है संघ के सभी प्रतिनिधि भी प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं क्षेत्र के कई अधिकारी और श्रमिक भी कोरोना वायरस से बीमार हो चुके है एवं अभी भी है आशंका है कि सत्यापन के कारण हमारे श्रमिक साथी संक्रमित हो सकते है। इसलिए क्षेत्र के कर्मचारियों और उद्योग हित मे महाप्रबंधक जी से भी मेरी मांग है कि कोरोना वायरस के बचाव में आमाडांण्ड ओसीपी की तरह सभी कर्मचारियों को सैनेटाइजर, मास्क और प्रत्येक कार्यस्थल में हैंडवाश की व्यवस्था किया जाय क्षेत्र के सभी श्रम संगठनों के पदाधिकारियों और श्रमिकों ने श्रीकांत शुक्ला की प्रशंसा किया

Related Articles

Back to top button