अनूपपुर

समाजसेवियों ने कोरोना वायरस को लेकर आदिवासी व गरीब लोगों को वितरित किये मास्क

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। कोरोना वायरस जो पूरे विश्व को अपने चपेट में लेते जा रहा है जिसको देखते हुए पूरा देश सजग है। वही राजनगर क्षेत्र में ऐसे लोग जिनके पास मास्क की उपलब्धता नहीं है एवं जो लोग इससे अभी भी अनभिज्ञ एवं जागरूक नहीं है ऐसी जगह में क्षेत्र के समाजसेवी हरिशंकर दुबे उर्फ पुल्लू के सौजन्य से लोगों ने राजनगर भगत सिंह चौक पर लोगों को जिनके पास मास्क नहीं है उनको मास्क उपलब्ध कराया वही नगर के उन मोहल्लों में जहां लोग इससे अभी भी दूर है इसमें भलमुदी टीपी लाइन आदि आदिवासी एवं गरीब मोहल्ले में जाकर पुलु दुबे एवं सहयोगियों द्वारा लोगों को मास्क बांटा गया। वही ग्रामीणों को इस बात की भी समझाइश दिया गया की आप लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे, लगातार साबुन से हाथ होते हैं, बिना किसी कारण के घर से बाहर ना निकले यदि गले में खराश या सांस लेने में कोई तकलीफ होती हो तो तत्काल डॉक्टर को बताएं डॉक्टर आकर तुरंत इलाज करेंगे। इस अवसर पर समर बहादुर सिंह, मनोज सिंह, राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, अमित सेन गुप्ता, अश्वनी यादव, आकाश साहू सहित अनिल शामिल है जिन्होंने ग्रामीणों को मास्क वितरित किया।

Related Articles

Back to top button