Breaking News

चंद्रेश मिश्रा

*शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा के समक्ष युवाओं ने जलाए दीपक*
चंद्रेश मिश्रा

धनपुरी-23 मार्च शहीद दिवस के दिन जब नगर पालिका परिषद धनपुरी भी नगर के अमर शहीद विजय शुक्ला की शहादत को सम्मानित करना भूल गई थी शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा पर अभी भी 26 जनवरी को पहनाया गया माला मौजूद था जोकि पूरी तरह से मुरझा चुका था शाम के वक्त आस्था साहित्य मंच के कुछ जागरूक कार्यकर्ता शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे उन्होंने सर्वप्रथम प्रतिमा को शुद्ध जल से स्नान करवाया चारों तरफ सफाई की और फिर शहीद दिवस के उपलक्ष पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा को फूलों की माला पहनाई एवं दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
युवाओं ने जलाएं दीपक-शहीद दिवस के अवसर पर नगर के आस्था साहित्य मंच के कार्यकर्ता अरविंद रजक के नेतृत्व में शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया युवाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हम लोगों के द्वारा यहां शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना थी लेकिन कोरोना वायरस की गाइडलाइन के कारण हम लोगों ने कार्यक्रम स्थगित किया और सादगी पूर्ण तरीके से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की अरविंद रजक ने शहीद विजय शुक्ला धनपुरी की आन बान शान है वह हमेशा पूरे सम्मान के साथ याद किए जाएंगे

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button