संतोष चौरसिया
*जरूरतमंदों को वितरण किया आवश्यक खाद्य सामग्री*
*सभी जन सावधानी बरतें =अशोक त्रिपाठी*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी नगर पालिका परिषद पसान के भालू माडा में आज दिनांक 27 जनवरी 2020 को वर्तमान समय में पूरे देश पर जो कोरोनावायरस का संकट मडरा रहा है उस से जनजीवन प्रभावित है और लाक डाउन की घोषणा होने से विशेषकर गरीब तबका जो कि मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसी को देखते हुए अशोक त्रिपाठी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी ने उन जरूरतमंदों को समस्त नियमों का पालन करते हुए 1 मीटर की दूरी बनाकर सभी के रोज लगने वाली चीजें जैसे चावल दाल आटा सब्जी तेल इत्यादि उपलब्ध कराया और उन्हें सामग्री वितरण के समय उन गरीब लोगों को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वे क्या क्या करें जिसमें साबुन से हाथ धोना चेहरे पर मार्क्स लगाकर निकलना खांसते छीकते वक्त मुंह को ढके अगर किसी अन्य देश से आए हैं तो प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें बाहर से आए हुए लोग 14 दिन तक अपने को सबसे अलग रखें बाहर से अगर कोई भी सामान लाए तो उसके पैकेट को कम से कम 20 सेकंड तक विसर्जन युक्त पानी से धो लें फिर प्रयोग करें और उन्होंने जो न करने की सलाह दी उसमें अपने हाथ से चेहरे को स्पर्श न करें किसी अन्य व्यक्ति को स्पर्श ना करें यत्र तत्र थूके नहीं अपना उपचार स्वयं न करें यदि बीमारी के कोई भी लक्षण है तो प्रशासन स्वास्थ्य विभाग से छुपकर न भागे बाहर से आने के बाद बिना हाथ धो ले या नहाए किसी को स्पर्श ना करें
श्री त्रिपाठी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री के तात्कालिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कल 1 लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह कदम स्वागत योग्य हैं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने भी इस कदम का स्वागत किया है कुछ राज्य सरकारों ने भी इस बिपदा से निपटने हेतु आर्थिक पैकेज की घोषणा की है विपदा की इस घड़ी में इस प्रदेश के लाखों मजदूर अपनी ड्यूटी से वंचित हैं लाखों लघु एवं मध्यम व्यापारी भी रोजी रोटी नहीं कमा पा रहे हैं हम मध्यप्रदेश शासन से मांग करते हैं कि इस प्रदेश के लिए भी अलग से आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए जिससे गरीबों मजदूरों किसानों एवं व्यवसायियों की कुछ सहायता हो सके पिछले कई दिनों से अपने क्षेत्र में मैं मार्क्स सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण कर रहा हूं साथ ही जरूरतमंद गरीबों को अनाज इत्यादि के लिए मीडिया के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि इस बीमारी से बचने और इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी लोग अपने घरों में ही रहे एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें साथ ही क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति या परिवार के पास खानपान का संसाधन नहीं है तो मोबाइल 91795 89921 पर मुझसे संपर्क करें उनके विश्वास को बनाए रखूंगा और अपने स्तर पर तुरंत व्यवस्था करूंगा साथ ही अनूपपुर जिला प्रशासन के नेतृत्व में विशेष रूप से पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग बधाई के पात्र हैं आम जनता को इस निर्देशों का पालन करके उनके मनोबल को बढ़ाना चाहिए जिला प्रशासन से मेरा अनुरोध है सार्वजनिक स्थानों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए इस दौरान पार्षद लता केवट पति जितेंद्र केवट वार्ड क्रमांक 13 मुकेश शर्मा कमल केवट वार्ड क्रमांक 13 लालू भाई लाइन दफाई व मीडिया कर्मी संतोष चौरसिया अरुण त्रिपाठी हिमांशु पासी उपस्थित रहे