Breaking News

संतोष चौरसिया

*ग्राम रेऊला केवटा बांधा स्कूल टोला में किया गया अनाज का वितरण*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते गरीब मजदूर वर्ग काफी परेशान हैं जिसको देखते हुए प्रतिदिन की भांति आज भी माननीय पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा ग्रामरेऊला,केवटाबांधा,ढेबरीटोला, स्कूल टोला मे खाद्यान्न समाग्री वितरण किया गया साथ ही गुड्डू चौहान ने इस दौरान सभी ग्रामीणों को बताया कि वह शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अपने घर पर ही सुरक्षित रहें प्रतिदिन साफ सफाई का विशेष ध्यान दें और दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने अपने नाक कान मुंह को बार-बार छूने से बचें और किसी भाग भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें इसका मतलब है कि एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें उनके साथ इस पुनीत कार्य में रिजवान अहमद व युवक कांग्रेस के अन्य लोग मौजूद रहे ज्ञात हो कि समाजसेवी अभी तक शहरों में ही लोगों की मदद कर रहे थे लेकिन पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों की मदद करने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button