अनूपपुर

थाना भालूमाड़ा पुलिस ने की चालान की कार्रवाई 

थाना भालूमाड़ा पुलिस ने की चालान की कार्रवाई 

थाना भालू माड़ा पुलिस ने की चालान की कार्रवाई 

दिवाकर विश्वकर्मा

अनूपपुर कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से लॉकडाउन लागू होने की घोषणा की थी। इसके साथ ही पूरे देश में धारा 144 भी लागू हो गई है।

लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ रविवार को पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अभियान चलाया। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र परासी रोड एवं शासकीय विद्यालय के पास में सख्ती बरतते हुए 5 लोगों के खिलाफ चालान काटा गया ।भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया,

थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो के मुताबिक 144 धारा के अंतर्गत घरों के बाहर भीड़ लगाकर बैठने वालों के सख्त आदेश ,घरों के अंदर रहे तथा में जो भी वाहन सड़कों पर बेवजह घूमते पाए जाएंगे, उन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा धारा 188 के तहत कार्यवाही जाएगी ।

Related Articles

Back to top button