अनूपपुर
श्री साईं जनता रसोई घर घर जाकर पहुंचाता है भोजन
श्री साईं जनता रसोई घर घर जाकर पहुंचाता है भोजन

श्री साईं जनता रसोई घर घर जाकर पहुंचाता है भोजन दीपक सिंह
अमलाई/ श्री साईं जनता रसोई दुर्गा मंदिर अमलाई के द्वारा जरूरतमंद लोगों को सुबह और शाम का भोजन अमलाई के युवकों द्वारा गरीब लोगों को घर घर जाकर भोजन दिया जा रहा है वही कमेटी के मुख्य संरक्षक पवन कुमार चीनी जनपद सदस्य ग्राम पंचायत बरगवां साथ ही, कैलाश लालवानी ,रोहित विश्वकर्मा , रवि विश्वकर्मा ,निजामुद्दीन ,अज्जू ,राहुल सिंह ,मनीष तिवारी के द्वारा मुख्य रूप से रोजाना 100 से 200 परिवारों को भोजन घर घर जाकर पहुंचाया जाता है!