अनूपपुर

एसएमएस में उल्लेखित तिथि एवं समय पर ही किसान पहुँचे सम्बंधित मंडी-कलेक्टर

उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टन्सिंग मापदंड सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा
अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल को निर्देशित किया है कि बुद्धवार 15 अप्रैल से शुरू हो रहे रबी उपार्जन हेतु किसानों को मंडी में एसएमएस के माध्यम से ही बुलाया जाये। साथ ही उपार्जन केंद्रों की स्थापना तथा मंडियों की व्यवस्था ऐसी हो जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का कडाई से पालन हो। आपने किसानो से निर्धारित दिवसों एवं समय पर ही उपार्जन हेतु उपार्जन केंद्र आने की अपील की है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि रबी उपार्जन हेतु 1 अप्रैल से जिले के आठ उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी प्रारंभ होगी, कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाव हेतु समितियों में आवश्यक प्रबंध रखे जाएंगे। आपने कृषकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर ही मंडी आए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन कराएँ। लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए यह अपेक्षित है कि वे एसएमएस साथ रखें, एवं पूछे जाने पर सहर्ष दिखाएँ, आपने कहा किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा संशय होने पर कृषक बंधु सम्बंधित मंडी प्रबंधक अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button