पुलिस पर हमला करने वालों के विरुद्ध मामला हुआ पंजीबद्ध
पुलिस पर हमला करने वालों के विरुद्ध मामला हुआ पंजीबद्ध

पुलिस पर हमला करने वालों के विरुद्ध मामला हुआ पंजीबद्ध
राजेश सिंह

अनूपपुरl थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत कर्फ्यू और लॉक डाउन को लेकर शनिवार की शाम पुलिस अपने दल बल के साथ भालू माड़ा मस्जिद के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को नियम का उल्लंघन करने पर मारपीट कर दिया था जिस बात को लेकर रविवार के दिन दोपहर के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों पर फैजल सैफी और उसके साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया और उन पर लाठी डंडों से वार किया जिस जवान पर जानलेवा हमला हुआ है वह जवान अमर जायसवाल है बीजापुर छत्तीसगढ़ में पदस्थ है जो छुट्टी के दौरान अपनी सेवा थाना भालूमाड़ा में दे रहा है और ड्यूटी के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने मिलकर उस पर प्राणघातक हमला किया है हमले में पुलिस जवान को कई जगह पर गंभीर चोट के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं वही पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले में जिस तरह से हिला हवाली कर रही है उसको लेकर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं जब पुलिस अपने जवानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैl यह घटना केवल पुलिस के एक जवान के साथ ही नहीं बल्कि अन्य पुलिस जवानों के साथ भी घटित हुई है जिसकी शिकायत पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को दी गई है इस मामले में शीघ्र कार्य की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा और अन्य कार्यकर्ता थाने में बैठ गए आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग किए
पुलिस ने किया मामला दर्ज
अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना भालूमाड़ा पहुंचकर मामले को देखते हुए दोषियों के खिलाफ अपराध पंजी बंद करने का निर्देश दिया वहीं इस पूरे मामले में थाना भालू माड़ा क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मारपीट के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी के हस्तक्षेप के उपरांत आरोपियों के खिलाफ धारा 294 323 506 34 186 353 आरोपी फैजल सैफी एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है शिकायतकर्ता पुलिस जवान अमर जायसवाल की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया गया है वही एक और सेना के जवान की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करने की तैयारी में है




