मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित पर दबाव बना रहे जालसाज अनूपपुर। जिले के कोयलांचल क्षेत्र में कैसे आज भी सीधे-साधे भोले-भाले अनपढ़ आदिवासियों को जालसाजो के द्वारा लगातार दोहन करते हुए भिखारी बना कर छोड़ दिया। ऐसा ही मामला भालूमाडा थाना अंतर्गत दैखल निवासी जय सिंह उम्र 65 वर्ष के साथ जलसा जो ने मिलकर उनके रिटायरमेंट के पैसे को कुछ तो अकाउंट में ट्रांसफर कराये व बैंक ले जाकर अंगूठा लगवा कर पैसे निकाल लिए मजे की बात तो यह है कि उसी के पैसे को उसी को कर्ज के रूप में देते रहे जब तक अकाउंट खाली नहीं हुआ तब तक जालसाजो ने बुजुर्ग आदिवासी का सीधे-साधे होने का फायदा उठाते हुए दोहन करते रहे। यह है मामल भालूमाडा थाना अंतर्गत दैखल निवासी जय सिंह उम्र 65 वर्ष पुलिस अधीक्षक से दिनांक 09 सितम्बर 2021 शिकायत पत्र देते हुए आग्रह किया है कि एसईसीएल में जनरल मजदूर के पद पर कार्य करता था 2017 में रिटायर होने के बाद मेरे अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक शाखा जमुना काली में पूरा पैसा जमा था लेकिन मुझे अनपढ़ को अंगूठा लगवा पहला फुसलाकर गांव के ही व्यक्ति मंधारी प्रसाद निवाशी दैखल, लखन राम केवट निवासी छोरी, संतोष मलिक निवासी जमुना कॉलरी, सूरज प्रजापति एलआईसी एजेंट निवासी पयारी नंबर 1 इन चारों व्यक्तियों के द्वारा मुझसे नगद 15 लाख व 30 लाख रुपए मेरे एकाउंट से ट्रांसफर करा कर हड़प लिया गया है। मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित पर दबाव बना रहे जालसाज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला होगी देखा निवासी एसईसीएल रिटायरमेंट पीड़ित जय सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर शिकायत किया गया इसके उपरांत जालसाजो को जैसे जानकारी लगा पीड़ित पर मामला को रफा-दफा करेगा निरंतर दबाव बनाया जा रहा है। वही मामले का सूत्रधार संतोष मालिक जो पुराना अपराधी है और इसके पहले जिला बदर की सजा पा चुका है एक बार पुनः क्षेत्र में उसकी गतिविधियां सक्रिय हैं और उसके द्वारा एक बड़े घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई गई है लाखों रुपए की चपत लगाने में बुजुर्ग व्यक्ति को संतोष मलिक की अहम भूमिका मानी जा रही है ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्यवाही को लेकर की जा रही लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए इस बात को ध्यान देने की आवश्यकता है संतोष मलिक और उसके साथियों के द्वारा लगातार शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा है तो वही पुलिस कार्यवाही करने की वजह है हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस अधीक्षक से की शिकायत गौरतलब है कि जिले के कोयलांचल क्षेत्र में अब तक पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में 30 प्रकरण सूदखोरों के खिलाफ दर्ज दिए जा चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर दैखल निवासी जय सिंह ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक पर न्याय दिलाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। अब यह देखना है कि कब तक बुजुर्ग जय सिंह को न्याय मिल पाता है।