नगर में प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी ने किये भ्रमण
लाॅकडाउन के उल्लंघन करने वाले पर हुई कार्यवाही
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा
अनूपपुर। कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा लाॅकडाउन को देखते हुए शनिवार को जिले मे पूरी तरह से कफर्यू घोषित किया था इस दौरान दूधवालो को सुबह 6 बजे से 9 तक घर-घर जाकर दूध पहुचाने की छूट दी गई थी साथ ही दिनभर मेडिकल स्टोर खोलने की छूट दी गई थी बावजूद इसके लोग बेवजह सड़को मे घूमने से बाज नही आये जिनके विरूद्ध भी पुलिस ने कार्यवाही की कुछ लोगो को प्रषासन ने क्वारनटाईन भी किया। वही प्रषासन एवं पुलिस के द्वारा नगर के गलियों मे प्लैगमार्च भी निकाला शनिवार को कफर््यू होने के कारण नगर के गलियों मे पूरी तरह सन्नाटा पसरा नजर आया।
निकला प्लैग मार्च
एसडीएम अमन मिश्रा नायब तहसीलदार पंकजनयन तिवारी, एसडीओपी एस.एन.प्रसाद थाना प्रभारी आर.के.वैश उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी, पटवारी राजीव द्विवेदी, मयंक चतुर्वेदी सहित पुलिस कर्मचारियो ने थाने से प्लैगमार्च शुरू करते हुए नगर के लहसुई गांव पहुंची जहां मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पुष्प वर्षा कर प्रशासन एवं पुलिस का सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान पुलिस ने आमजन से बेवजह घर से बाहर न निकलने तथा मास्क लगाने एवं सामुदायिक दूरी बनाये रखने की अपील भी की।
की गई कार्यवाही
उक्त दिन को कर्फयू घोषित होने के कारण सभी को घरो से बेवजह बाहर न निकलने की हिदायत दी गई थी, बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह सडको पर घूमते नजर आये ऐसे लगभग एक दर्जन लोगो के विरूद्ध पुलिस ने धारा188 के तहत् कार्यवाही की थाना प्रभारी आर.के.बैस के निर्देषन मे उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी विवेक द्विवेदी सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, विपुल शुक्ला, वाई.एन.पटेल, आरक्षक कृपाल, षिवकुमार, पिंकी दुबे, सुप्रिया त्रिपाठी के द्वारा भ्रमण के दौरान रेउला गांव निवासी गेंदलाल सिंह गोड के द्वारा किराना दुकान खोलकर लोगो की भीड़ एकत्रित किया हुआ था। इसी तरह विचारपुर निवासी बृजेन्द्र कुमार तिवारी के द्वारा किराना दुकान खोलकर भीड़ एकत्रित किया था जिसके विरूद्ध धारा 144 का उल्लघंन करते पाये जाने पर धारा 188,269,270 आईपीसी के तहत पुलिस ने कार्यवाही की। इसी तरह नगर के कुदरीटोला मे सुषमा प्रजापति के द्वारा कच्ची महुआ शराब की बिक्री करते पाये जाने पर उसके कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34ए आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
कर रहे है गरीबो की सेवा
जरूरी नही है हर सेवा कार्य मे स्वार्थ निहित है कुछ लोगो को ईष्वर ऐसी प्रेरणा और शक्ति से भर देता है फिर चाहे वह पद पर हो ओहदे पर हो वो नर सेवा यानी नारायण सेवा करने के लिए स्वस्फूर्त आगे बढ़ते है ऐसे ही कोतमा बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुषील कुमार यादव एवं कर्मचारियो द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलो में पहुंचकर दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद एवं गरीब लोगो को घर-घर पहुंचकर भोजन उपलब्ध करवा रहे है।
किया गया क्वाराइटाईन
कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जहां प्रशासन पुलिस विभाग पूरी तरह से लोगो की सुरक्षा करने मे जुटा हुआ है साथ ही बाहर से आने जाने वालो पर कडाई से नजर रखा हुआ है वही कुछ ऐसे व्यक्ति भी है जो चोरी छिपे दिल्ली ,इंदौर , भोपाल, जबलपुर से आकर अपने घरो मे छिप रहे है उनको यह नही पता कि यह बीमारी अगर हमारे यहां होने पाई तो फिर किसी का भी बचना मुष्किल हो जायेगा वावजूद इसके आने-जाने की जानकारी प्रषासन को देना मुनासिब नही समझ रहे है लेकिन प्रषासन ऐसे व्यक्तियो को चिन्हित करते हुए शक्ति से कार्यवाही कर रहा है वही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा भी लापरवाही बरती जा रही है। जबकि साफ निर्देष दिये गये है कि यदि कोई व्यक्ति बहार से आ रहा है तो उसकी जांचकर उन्हे क्वारानटाईन मे भेजने की व्यवस्था की जाये। 17-18 अप्रैल को लगभग 10 लोग जो दिल्ली,इंदौर, जबलपुर, बिलासपुर, एवं उ.प्र.से आकर घरो मे छिप गये थे, उन्हे प्रशासन ने घर से निकालकर कोतमा मे बनाये गये क्वारानटाईन सेंटर मे भेजा। प्रशासन ने बताया कि जिन लोगो क्वारानटाईन सेंटर मे रखा गया है उनके खून की सेंपल लेकर सोमवार को जांच के लिए भेजा जायेगा।



