Breaking News

तुलसी महाविद्यालय में युवा संसद मंचन कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय में युवा संसद मंचन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के  विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने संसद की कार्यवाही तथा प्रक्रिया का बेहतरीन प्रदर्शन किया किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे समस्त छात्र छात्राओं ने संसद के पक्ष और विपक्ष के मुख्य व्यक्तित्वों की भूमिका अदा कर सदन की कार्यवाही का अनुभव प्राप्त किया। सर्वप्रथम  कार्यक्रम का शुभारंभ  मां सरस्वती  के चित्र पर  माल्यार्पण एवं  दीप प्रज्वलित कर किया गया। युवा संसद के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामखेलावन राठौर (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनूपपुर) थे जिन्होंने छात्रों को संसद की गतिविधियों तथा निर्वाचन की प्रणाली के बारे में समझाया और  छात्र जीवन से ही अपने राजनीतिक कौशल के विकास की प्रेरणा दी।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ विक्रम सिंह बघेल प्राचार्य, शासकीय महाविद्यलय, बिजुरी ने छात्र छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। डॉ.परमानंद तिवारी प्राचार्य, शासकीय तुलसी महाविद्यालय ने प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी विभिन्न कविताओं के माध्यम से प्रेरित किया तथा संसद की गरिमा को बनाये रखते हुए प्रतिभाग करने का संदेश भी दिया। युवा संसद मंचन कार्यक्रम के संयोजक राजनीति शास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे के संत ने युवा संसद कार्यक्रम के महत्त्वों एवं इसकी रूपरेखा से सबको अवगत कराते हुए बताया कि  भारतीय लोकतंत्र में संसद जनता की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था है। इसी माध्यम से आम लोगों की संप्रभुता को अभिव्यक्ति मिलती है। संसद ही इस बात का प्रमाण है कि हमारी राजनीतिक व्यवस्था में जनता सबसे ऊपर है, जनमत सर्वोपरि है। ‘संसदीय’ शब्द का अर्थ ही ऐसी लोकतंत्रात्मक राजनीतिक व्यवस्था है जहां सर्वोच्च शक्ति लोगों के प्रतिनिधियों के उस निकाय में निहित है जिसे ‘संसद’ कहते हैं। भारत के संविधान के अधीन संघीय विधानमंडल को ‘संसद’ कहा जाता है। यह वह धुरी है, जो देश के शासन की नींव है। भारतीय संसद राष्ट्रपति और दो सदनोंकृराज्य सभा और लोकसभाकृसे मिलकर बनती है। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश कुमार मिश्रा क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। युवा संसद मंचन की गतिविधियों की समाप्ति के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राठौर ने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button