कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हुए तीनों व्यक्तियों को पारंपरिक विधि-विधान से भेजा गया घर
राजेश सिंह

COVID-19 HOSPITAL से समारोह पूर्वक किया गया विदा
पलामू। पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत: उपायुक्त ने गुलदस्ता, वस्त्र, मास्क, सैनेटाइजर व मिठाई भेंट कर किया रवाना डालटनगंज ( झारखंड)- पलामू में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों ने इस जंग को जीत कर स्वस्थ हो गये हैं। तीनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें तुंबागाड़ा स्थित COVID-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है। लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र के इन तीनों व्यक्तिं को कोरोना टेस्ट पॉजिटीव आने पर COVID-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल में रखा गया था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में सभी इलाजरत थे। कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त होने के बाद तीनों व्यक्तियों को पारंपरिक विधि-विधान से सभी को घर भेजा गया। पलामू उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोरोना मुक्त तीनों व्यक्तियों को फूलों का गुलदस्ता, वस्त्र, सैनेटाइजर, मास्क व मिठाई देकर रवाना किया। COVID-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल परिसर में ढोल-नगाड़ा आदि पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धून व पारंपरिक गीत-नृत्य के बीच उनपर पुष्पवर्षा करते हुए विदा किया गया। तीनों कोरोना वैरियर थैक्यू कहते हुए हॉस्पिटल से बाहर एम्बुलेंस से निकले। उपायुक्त के निदेश पर तीनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एम्बुलेंस से लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र अवस्थित उनके घरों तक पहुंचाया गया। उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने तीनों के सफल स्वास्थ्य व सफल भविष्य की कामना की और ठीक होने की शुभकामनाएं दी। तीनों का इलाज COVID-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल में किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के अनुरूप इन्हें चव्वनप्राश, दुध, विटामिन-सी टैबलेट, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन, काढ़ा इत्यादि पारंपरिक दवाएं इस्तेमाल किया गया और सभी ठीक होकर अपने घर को जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों व्यक्ति समाज में जाकर सकारात्मक भाव से अपना अनुभव साझा करें। कोरोना वायरस से लोग नहीं घबराएं। सावधान व सतर्क रहें। सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने बताया कि कोरोना मुक्त/स्वस्थ होने के बाद भी तीनों को 14 दिनों के लिए होम कोरेन्टाइन में रहने की अपील की गयी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने बातें कही गयी है। मौके पर उपायुक्त, सिविल सर्जन सहित डीपीएम दीपक कुमार और COVID-19 डेडिकेटेड सेंटर के चिकित्सक उपस्थित थे।
कोरोना वायरस टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1950
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-222077
ज्ञात हो कि सायं -7: 00 बजे से अगले दिन प्रातः 7 बजे तक आवागमन/परिवहन पूर्णतया प्रतिबंध है