
पीड़ित परिवार को सहायता राशि के लिए हुई पहल
राजेश सिंह
अनूपपुरl बिजुरी नगर के व्यापारी रामचंद्र अग्रवाल द्वारा विगत दिनों पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए थाना प्रभारी बिजुरी संजय पाठक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर तथा पुलिस महानिरीक्षक शहडोल के समक्ष मांग रखी थी वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए भाजपा नेता बृजेश गौतम और अनिल गुप्ता ने प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दूरभाष पर बात करते हुए उसे मदद के लिए आग्रह किया है तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह से भी पीड़ित परिवार की मदद के लिए बात की पीड़ित महिला प्रीति अग्रवाल जो आज न्याय के लिए भटक रही है उसे न्याय दिलाने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और इसी कड़ी में उसे आर्थिक मदद भी मिले एक कदम बढ़ाया गया है निश्चित तौर पर इस संकट की घड़ी में डूबते को तिनके का सहारा जहां काफी होता है वही पीड़ित परिवार को यदि आर्थिक मदद मिलती है तो उसके लिए एक बहुत बड़ा सहारा होगा ज्ञातव्य की पीड़िता प्रीति अग्रवाल के जहां दो छोटे-छोटे बच्चे हैं तो वही वृद्ध माता पिता का भार भी उसी के कंधों पर है जिस तरह से भाजपा नेताओं द्वारा उसकी मदद के लिए कदम बढ़ाए गए हैं यदि सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग मिलकर उसकी मदद के लिए आगे आएंगे तो निश्चित तौर पर उसके लिए अच्छी पहल होगी