
राजनगर। कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन के महा अभियान के तहत मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को घर घर जाकर प्रेरित किया गया। वही नगर को स्वच्छ रखने के लिए बाजार में स्थित सभी दुकानदारों को दो-दो डस्टबिन गीला कचरा एवं सूखा कचरा के लिए प्रदान किया गया और इस बात की हिदायत दी गई की दुकानों एवं घरों का कचरा उक्त डस्टबिन में इकट्ठा कर नियत स्थान पर ही कचरे को फेंके जिससे नगर को स्वच्छ बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा, नोडल अधिकारी उमाशंकर कुशवाहा, गिरधारी लाल प्रजापति, सत्यम साहू, अनूप गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, चेतन कुशवाहा सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।