अनूपपुर

मानवता की सेवा कर कोरोना संकट में मनाई शादी की सालगिरह : जानकर और सुनकर सभी कर रहे इन समाज सेवियों की प्रशंसा

मानवता की सेवा कर कोरोना संकट में मनाई शादी की सालगिरह : जानकर और सुनकर सभी कर रहे इन समाज सेवियों की प्रशंसा

मानवता की सेवा कर कोरोना संकट में मनाई शादी की सालगिरह : जानकर और सुनकर सभी कर रहे इन समाज सेवियों की प्रशंसा

मनेन्द्रगढ़(कोरिया)–छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में निवास करने वाले समाजसेवी मधु पोद्दार एवं अतुल अग्रवाल कि आज शादी की सालगिरह है अपने वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर इन दोनों समाजसेवी दंपतियों ने जो कार्य किया उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। इनके द्वारा सरकारी कवारेंनटाइन सेंटर ,निःशक्त भवन व मंगल भवन में रह रहे कुछ लोंगो को मनेन्द्रगढ़ में ही दूसरे स्थानों पर उनके कवारेंनटाइन हुए परिवार के लोगो के साथ राजस्थान भवन और अग्रसेन भवन में बने कवारेंनटाइन सेंटर में रूम बुक (शशुल्क)कर कवारेंनटाइन रहने तक की सुविधा प्रदान की गई। अब मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नम्बर 8 में रहने वाली खुशी (13 साल)और रोशन (8 साल)नाम की लड़की अपनी दादी शांति देवी के साथ अग्रसेन भवन में है । वही वार्ड नम्बर 15 में रहने वाले रामप्रसाद अपनी पत्नी सुषमा पुत्री पूजा(14 साल) व खुशी (8 साल )और पुत्र पवन (12)के साथ राजस्थान भवन के 2 कमरे में है। इसके पहले रामप्रसाद अपने बेटे को लेकर तो सुषमा अपनी दोनों बेटियों को लेकर अलग अलग सरकारी भवनों में थे । अब एक ही भवन में चले जाने से 2 अलग अलग कमरे में रहकर भी एक दूसरे से मिल सकेंगे । आज दोनो ही परिवारों की खुशी नामक बेटियों और उनके परिवार को शादी की सालगिरह की खुशी के अवसर पर खुशी मिली है । मनेंद्रगढ़ में मीडिया जंक्शन नाम का व्हाट्सएप ग्रुप काफी सक्रिय है इस ग्रुप में जिले के आला अधिकारी, पत्रकार ,समाजसेवी और कई प्रमुख वर्गों के लोग जुड़े हुए हैं ,यह दोनों दंपत्ति जिनकी आज शादी की सालगिरह थी ये भी मीडिया जंक्शन ग्रुप के सदस्य हैं, अपने ग्रुप के सदस्यों के द्वारा इस सामाजिक कार्य को करने पर ग्रुप एडमिन सतीश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार ने पूरे ग्रुप की ओर से इन सम्मानित सदस्यों को वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इनका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button