सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिलाओं ने मनाया वट सावित्री का व्रत
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिलाओं ने मनाया वट सावित्री का व्रत

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिलाओं ने मनाया वट सावित्री का व्रत
*
राजनगर कालरी-* पूरे देश भर में आज वट सावित्री का व्रत महिलाएं उपवास रखकर बना रही है यह व्रत पति के दीर्घायु और घर में सुख शांति के लिए परिवार के कल्याण के लिए मनाया जाता है,इसी क्रम में कोयलांचल क्षेत्र राजनगर के ग्राम पंचायत डूमर कछार के झीमर कालरी में स्थानीय महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर दूर रहकर वट वृक्ष की परिक्रमा और पूजा अर्चना की। इन महिलाओं ने समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया कि चाहे संकट कोई भी हो लेकिन हम अपने धर्म, रीति रिवाज और पुरानी पद्धतियों को अपनाते हुए पूजा पाठ करेंगे,अभी वर्तमान समय में कोरोना संकट जैसी महामारी फैली हुई है इसे ध्यान में रखते हुए शासन के मापदंडों का पालन करते हुए इन महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज के वट सावित्री व्रत को संपन्न किया। इन महिलाओं ने समाज को यह संदेश देने का भी प्रयास किया है कि परिस्थितियां चाहे जितनी भी विपरीत हो जाएं लेकिन कुछ ना कुछ रास्ता निकालकर शासन के नियमों का पालन करते हुए हम अपने अंजाम तक पहुंच सकते हैं, आज इन महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसग का पालन करते हुए वट सावित्री व्रत मनाकर यह चरितार्थ भी कर दिया, महिलाओं ने जहां एक ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया वहीं दूसरी तरफ मास्क लगाकर की पूजा अर्चना की।