
राजनगर काॅलरी। जिले के थाना रामनगर में आवेदक राजेन्द्र कुमार यादव पिता मंगल प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बगैहा मोड पिपरिया थाना बरही जिला कटनी म.प्र. हाॅल इन्द्रानगर काॅलोनी पौराधार के द्वारा अनावेदक रियाजुद्दीन अंसारी निवासी खोगापानी रहमान खान निवासी खोगापानी, राज शर्मा निवासी दिल्ली, अभिनीत यादव निवासी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के साथी अनुरुद्ध पाल को रेलवे में दिल्ली में नौकरी लगवाने के नाम पर अनावेदकगण दिनांक 12.08.2018 को डेढ-डेढ लाख रुपये आवेदक के घर पर लिये इसके बाद अनावेदक रियाजुद्दीन आवेदक राजेन्द्र एवं अनुरुद्ध को 18.08.2018 को दिल्ली लेकर गये तथा अपने साथी रहमान खान, राज शर्मा, अविनीत यादव से मिलवाया तथा रेलवे में भर्ती होने का नियुक्ति प्रमाण पत्र आवेदक राजेन्द्र एवं उसके साथी अनिरुद्ध को दिया तब ये दोनो अपने पिता से 08-08 लाख रुपये खातो से रहमान खान के खातो में डाले इसके बाद 50-50 हजार रुपये आवेदक राजेन्द्र एवं अनुरुद्ध अपने-अपने खातों से रियाजुद्दीन को वापस दिल्ली से आकर ट्रांसफर किये लेकिन आज दिनांक तक आवेदक राजेन्द्र यादव एवं अनुरुद्ध को नौकरी रेल्वे में नही मिली एवं न ही उनका दिया गया पैसा वापस किया गया। जांच के दौरान बैंक से स्टेटमेंट में पैसा ट्रांसफर करने का प्राप्त किया गया जो कुल 20 लाख रुपये ट्रांसफर होना पाया गया, इस प्रकार जांच में पाया कि अनावेदकगण रियाजुद्दीन अंसारी अपने साथियों रहमान खान, राज शर्मा, अविनीत यादव के साथ मिलकर आवेदकगणों के साथ छल, धोखधडी कर एवं नकली दस्तावेज को असली बनाकर 20 लाख रुपया हडप लिया , जिससे थाना रामनगर में दिनांक 20 जुलाई 2020 को अप.क्र.203 / 2020 धारा 420,467,468,471 ता.हि. पंजीक्रद्ध कर विवेचना के दौरान कायमी के 16 घण्टे के भीतर एक आरोपी रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ राजू पिता मैनूद्दीन अंसरी उर्फ मन्नू उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 02 कोल दफाई खोंगापानी थाना झगराखांड जिला कोरिया छ.ग. को आज गिरफ्तार किया गया है जिसे जे.आर.पर माननीयय न्यायालय कोतमा पेश किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी की तलास जारी है। उक्त कार्यवाही में अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग कोतमा के कुषल नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर उनि बी.एन. प्रजापति, सउनि पुष्पराज सिंह, आरक्षक राहुल प्रजापति, बसंत लाल, सनत द्विवेदी एवं रिंकू गोले की अहम भूमिका रही है।