अनूपपुर

राधा स्वसहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को वितरित कर रहे पोषक आहार

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

राजेन्‍द्रग्राम। आज पूरा विश्व कोरोना जैसी घातक बीमारी से सदमा में पड़ा हुआ है, कोरोना को मात देने के लिए कोरोना योद्धा पूरी शिरकत के साथ कोरोना रुपी जंग से निपटने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। देशवासियों को घरों में अंदर सुरक्षित रखकर आंगनबाड़ी के बच्चों को राधा स्वसहायता समूह के अध्यक्ष शशि बाई एवं सचिव अगशिया बाई द्वारा घर-घर जाकर वितरण कर रहे है। कार्यकर्ता असली योद्धा की तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा दी जा रही सेवाओं को हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर अपनी सेवाए दे रही हैं। परियोजना पुष्पराजगढ़ के परियोजना अधिकारी दीपक मिश्रा के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत जरही खाल्हे टोला में राधा स्वसहायता समूह के द्वारा हितग्राहियों को दिये जाने वाला खाद्यान्न बहुत ही सावधानी पूर्वक दिया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया की वर्तमान परिदृश्य में परियोजना पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा वर्तमान में 6 माह से 3 वर्ष तथा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के साथ साथ गर्भवती,धात्री माताएं तथा शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को रेडी-टू-ईट में पौष्टिक सेत्तु का वितरण किया जा रहा है द्य राधा स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाये जा रहे “रेडी टू ईट” के अंतर्गत सेत्तु के गुणवत्ता में परियोजना स्तर पर माॅनरिटिंग की व्यवस्था की गयी है,जिसमे सभी पर्यवेक्षकों को सेक्टर स्तर पर आने वाले सभी केन्द्रों में समूहों के द्वारा दी जाने वाली पोषक आहार के गुणवत्ता की निगरानी की जाती है ,जिसमे आहार में मिलाने जाने वाली तय सामग्री के मिश्रण का अनुपात का अवलोकन किया जाता है। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्गारा भी अपने स्तर पर समूहों के द्वारा दी जा रही पोषण आहार के दौरान पूरी सतर्कता के साथ भोज्य पदार्थ की निगरानी करती हैं द्य परियोजना कार्यालय के द्वारा पूर्व में ही मीनू वार पौष्टिक पोषण आहार के सम्बन्ध में तय मात्रा में मिलने वाले मिश्रणों की जानकारी समूहों के सदस्यों को उपलब्ध करा दी गयी है। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 कोरोना के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों को पर्यवेक्षकों ने परियोजना क्षेत्र में आने वाले समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया हैं कि समस्त क्षेत्रीय पर्यवेक्षको द्वारा महामारी के दौरान डयूटी करने वाले सभी कोरोना योद्धाओं से मार्मिक अपील की है कि वे निष्ठा से जन सेवा करें तथा अपना और अपने परिवार का भी ध्यान रखें, क्योंकि आप ही लोगों कि सुरक्षा से ,हम सब की सुरक्षा निहित है।

Related Articles

Back to top button