अनूपपुर

रेत माफिया बनना चाह रहे हैं अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष

अनूपपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी भंगकर तत्कालीन जिला अध्यक्ष को 30 मई तक नवीन जिला कार्यकारिणी गठन करने के आदेश के बाद पसान नगर के निवासी रेत माफिया पसान नगर पालिका अध्यक्ष के सपने देखने वाले एवं स्वयं को जिला अध्यक्ष बनने के सपने देखने वाले अवैध रेत खनन माफिया के सपने भी बिखरते नजर आ रहे हैं। पसान नगर पालिका चुनाव के समय अनूपपुर विधायक और मंत्री बिसाहू लाल सिंह को भला बुरा कहने वाले तथाकथित नेता पैसे के दम पर यहां वहां हाथ मारते रहे और जब अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह कांग्रेस से अलग हो भाजपा में शामिल हुए तब से यह नेता अपने आपको स्वयं जिला अध्यक्ष घोषित कर हर किसी को बताते रहे और सभी जगह जा जा कर यह कहने से नहीं चूके कि अब तो बिसाहू लाल सिंह कांग्रेस से अलग हो गए हैं अब उनके रास्ते का कांटा हट गया है और अब उपचुनाव में उन्हें अपनी औकात का पता भी चल जाएगा।
लेकिन जैसे ही यह खबर आई कि अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है नेताजी की सांस फूलने लगी इस दौरान नेताजी ने दोहरी भूमिका निभाई जिसमें जब वे भाजपाइयों के पास जाते तो बिसाहूलाल से अपने अच्छे संबंधों की बखान करते और उन्हें बताते कि मेरे संबंध तो बिसाहू लाल से वर्षों से हैं लोग कुछ भी समझे मेरे उनसे तो रोज बात होती है फोन देख लीजिए यह मैंने फोन किया था यह उन्होंने फोन किया था और जब कांग्रेसजनों के पास जाते तो उसी भी बिसाहू लाल को खरी खोटी सुनाते और अपने आप को सबसे बड़ा नेता सच्चा कांग्रेसी बताने से नहीं चूकते रहें।
नेता जी को लगा था कि जब भी प्रदेश हाईकमान द्वारा अनूपपुर जिले में नवीन कार्यकारिणी बनेगी तो उस नवीन कार्यकारिणी में वह अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार होंगे अब जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनूपपुर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बनाए रखे जाने एवं नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए टीम बनाने को कहा गया तब नेताजी फड़फड़ा रहे हैं इतना ही नहीं अनूपपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा इसका भी फैसला यह नेताजी कर चुके हैं जो अनेक लोगों तक नेता जी ने अपने मुंह से यह बात कही है ऐसा लग रहा है कि इन्ही की कृपा से अनूपपुर का प्रत्याशी तय होना है और तो और यह नेता जी इतने दूरदर्शी और योग्य हैं कि 2 साल बाद होने वाले पसान नगर पालिका चुनाव के लिए अभी से पार्षद के लिए किसे टिकट देना है किसे नहीं देना है यह भी तय कर चुके हैं और लोगों को घूम-घूमकर बता रहे हैं कि मैं जिसको चाहूंगा उसी को टिकट मिलेगा, लेकिन बेचारे नेताजी की जान तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर अटकी ही रह गई जब पता चला कि जयप्रकाश अग्रवाल को पद से हटाया नहीं गया बल्कि नई कमेटी बनाने को कहा गया और जिस दिन से यह खबर नेताजी को हुई बेचारे के होश उड़ गए और अपनी अध्यक्ष पद के लिए उसी दिन से भीषण जनसंपर्क कर बिसाहू लाल सिंह के विरोधियों के पास कुछ बड़े नेताओं और विधायकों के पास पहुंच कर अब जयप्रकाश अग्रवाल को ही बिसाहू लाल सिंह का खास बताकर उनकी शिकायत कांग्रेस हाईकमान को भेज दिए शायद इन्हें लग रहा है कि अनूपपुर जिले में उनसे बेहतर कोई कांग्रेसी नेता नहीं है और कांग्रेस जिला अध्यक्ष अब केवल इनका ही है। वैसे पैसे के दम पर अपने आप को यह पहले ही स्वयंभू अध्यक्ष मान लिए हैं, लेकिन नेताजी की बड़ी-बड़ी बातें और पैसे के घमंड को जिले के हर लोग जानते हैं कि नेताजी कब किसे क्या कहें और फिर कब उस बात से मुकर जाएं यानी कि मुंह देखी बातों में महारत हासिल नेताजी गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलने में कुशल हैं इनकी बुद्धिमत्ता ही है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी इनका कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी चल रहा है वैसे नेताजी को शुभकामनाएं हैं वह अपने मकसद में सफल हो और कांग्रेस जिला अध्यक्ष बन जाए।

Related Articles

Back to top button