अनूपपुर

पशुपालकों को मिल सकेगा ऋण: लॉक डाउन में  हुए घाटे की कुछ हो सकेगी भरपाई

रिपोर्टर@मनोज सिंह

राजनगर कॉलरी मध्यप्रदेश के जन हितैषी सरकार ने यह फैसला लिया है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मध्य प्रदेश के पशुपालकों को जो भारी नुकसान हुआ है उससे उबरने के लिए उनको 4 प्रतिशत ब्याज दर पर किसान क्रेडिट योजना के तहत बैंक से लोन सहायता दिया जाएगा। इसी कड़ी में राजनगर बनगवां ग्राम पंचायत के राजीव गांधी भवन में अनूपपुर एलडीएम अमोघ गर्दे डीडीएम रवि जोले पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर बी.पी.सिंह चौहान, पशु चिकित्सक विस्तार अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर ए.पी.पटेल, डॉ.विजय, डॉ.बृजेश सेंट्रल बैंक राजनगर के मैनेजर सचिन श्रीवास्तव, सेक्टर सी बैंक के मैनेजर और राजनगर, बिजुरी पौराधर सहित कई स्थानों के लगभग 80 पशुपालक जिनमें रविशंकर तिवारी, राकेश पांडे,लक्ष्मण वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, अजय पांडे, जमुना यादव ,केशव यादव ,आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में एलडीएम अमोघ गार्डे ने बताया कि जिस प्रकार से मनुष्य के दो प्रकार के कार्ड आधार कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड बना हुआ है उसी प्रकार हर पशुओ का भी आधार कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड बनेगा,कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी जारी है, उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने पशुपालकों के विकास के लिए 4 प्रतिषत पर किसान क्रेडिट लोन देने जा रही है। प्रति गाय 25000 प्रति भैंस 30,000 लोन बैंक से मिलेगा, लेकिन लोन उन्हीं पशु के ऊपर मिलेगा जिनका आधार कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड बना हो साथ ही उन्होंने बताया कि लोन होने वाले हर पशुओं का बीमा भी किया जाएगा जिस पर 2.47 प्रतिषत खर्चा आएगा साथ ही उन्होने  बताया कि पशुपालकों के भलाई के लिए शासन ने 1 जून से 31 जुलाई तक 2 महीना में ही किसान के लोन की प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिया है, उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में राजनगर क्षेत्र में 115 पशु पालक 10हजार  लीटर दूध का उत्पादन प्रतिदिन कर रहे हैं जिसमें 3 हजार लीटर मध्यप्रदेश में और 7 हजार लीटर दुग्ध छत्तीसगढ़ में खपत होता था, लेकिन लॉकडाउन के वजह से काफी पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि छत्तीसगढ़ में दूध नहीं जा पाया, जिससे क्षेत्र के पशुपालकों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है इस योजना से क्षेत्र के मशहूर पशुपालकों को थोड़ी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button