अनूपपुर

उज्जवला योजना का गैस देने के नाम पर धोखाधडी करने वाला 06 माह से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

रिपोर्टर@मनोज सिंह

अनूपपुर। थाना रामनगर में फरियादिया श्रीमती बाई पति सूरज गिरी उम्र 60 वर्ष निवासी भलवाही के खाता में आया बुद्धा पेन्शन की राशि 1,45,000 रू. राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय दोनो अपने 03 अन्य साथियों के साथ आकर उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस मिलने की बात बताकर डिवाइस मशीन में 03-04 दिन तक लगातार घर आकर अंगूठा लगवाकर वृद्धा पेंशन की राशि 1,45,000 रू. ट्रांसफर कर सभी लोगों के खाता में ट्रांसफर कर दिये है. रिपोर्ट पर अप/क्रं.09/20 धारा 420,467,468,471 ता.हि एवं फरियादी तुलनदास महरा पिता रामचरण महरा उम्र 59 वर्ष निवासी 9,10 इन्द्रानगर राजनगर के पास राजीव राय, शैलेन्द्र राय एवं 04 अन्य साथी के साथ जाकर उज्जवला योजना अंतर्गत गैस मिलने को कहकर 03-04 दिन तक घर में जाकर अंगूठा लगवाकर खाते की राशि 2,00,000 रू. ट्रांसफर कर तीनों अपने अपने खाता में ट्रांसफर कर लिये है, रिपोर्ट पर अप.क्र.10, 20 धारा 420,467,468,471 ताहि. 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट तथा फरियादी हरछट्वू प्रजापति पिता चुन्ना प्रजापति उम्र 73 वर्ष निवासी निमहा थाना रामनगर को उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेण्डर दिलाने को कहकर उसके खाते में जमीन की मुआवजा राशि 4,00,000 रू. राजीव राय, शैलेन्द्र राय तथा एक अन्य साथी कई दिनों तक घर में जाकर अंगूठा लगवाकर खाते की राशि 4,00,000 रू. ट्रांसफर कर तीनों अपने अपने खाता में ट्रांसरर कर लिये है, रिपोर्ट पर अप.क. 12/20 धारा 420 ,467,468,471,506 ता.हि. 3(2)5 एससी,ध्एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है एवं अप.क्रं. 09/20 धारा 420,467,468,471 ताहि. में आरोपीगण राजीव राय पिता गुरू प्रसाद राय उम्र 31 वर्ष, शैलेन्द्र राय पिता श्रवण राय उम्र 2 वर्ष दोनो निवासी मलगा को दिनांक 07.01.2020, निशांत राय उर्फ गोलू पिता अनिल राय उम्र 28 वर्ष निवासी बगडार थाना मरवाही जिला बिलासपुर छ.ग. को दिनांक 08.01.19 को, महिला आरोपिया निवासी भलवाही थाना रामनगर को 28.01.20 को, शुभम राय पिता प्रेमनारायण राय उम्र 24 वर्ष निवासी घुसरिया थाना मरवाही जिला बिलासपुर छ.ग. को दिनांक 18.06.2020 को एवं 06 माह से फरार आरोपी मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी आमाडांड थाना रामनगर को बामुश्किल दिनांक 19.06.2020 को ग्राम आमाडांड से गिरफ्तार किया। जाकर एक फिंगर प्रिंट डिवाइस एवं मोबाईल जप्त किया गया है 20 जून को जेआर पर कोतमा न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर के कुशल मिशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग कोतमा के कुषल नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर बी.एन. प्रजापति, सउनि पुष्पराज सिंह, संजीव त्रिपाठी थाना रामनगर एवं सउनि प्रमोद वर्मा, अमेरिका दास चैधरी थाना भालूमाड़ा, राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा सायबर सेल अनूपपुर की अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button