अनूपपुर

पंचशील कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक  चलेगा  वृक्षारोपण अभियान

पंचशील कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक  चलेगा  वृक्षारोपण अभियान

पंचशील कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक  चलेगा  वृक्षारोपण अभियान

अनूपपुर l रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के पंचशील कार्यक्रम के तहत 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस से 15 अगस्त 2020 तक वृक्षारोपण अभियान महामंत्री के एस मूर्ति एवं मंडल समन्यवक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन निर्देश पर चल रहा है इसी तारतम्य में रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल ने विगत 22 जून 2020 को रेलवे चिल्ड्रन पार्क शहडोल में वृक्षारोपण कार्यक्रम कर नीम , गुलमोहर के वृक्ष लगाए , रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के अध्यक्ष सी एन सिंह व शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी ने बताया कि रेलवे मजदूर कांग्रेस अपने पंचशील कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान चलाती है आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक कार्मिक अधिकारी बिलासपुर जे एस टाटा , क्षेत्रिय रेल प्रबंधक शहडोल प्रभात कुमार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव रहे , विशिष्ट अतिथि सहायक मंडल अभियंता अंकित यदुवंशी , सहायक मंडल विधृत अभियंता (टी आर डी ) आर एस राम , सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. मनमीत टोप्पो , आदि शहडोल के रेल ने भी वृक्षारोपण किया , कार्यक्रम शहडोल शाखा पदाधिकारी राजेश तिवारी , के पी गुप्ता मुख्य स्टेशन अधीक्षक शहडोल , दीपक बक्सी , डी के मीणा , एम रामा राव , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव मेश्राम , के डी मिश्रा , सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य शहडोल राजेश प्रसाद राना , अरविंद कुमार ,अनूप सोनटके , राजेश प्रसाद , विनोद यादव , राममिलन यादव , ओमकार बर्मन , आदि उपस्थित होकर सभी ने वृक्षारोपण किया , कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया

Related Articles

Back to top button