संतोष चौरसिया
*एचएमएस की दखल अंदाजी के बाद रोड का कार्य प्रारंभ*
*लोगों ने व्यक्त किया शुक्ला का आभार*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जिसे मिनी रत्न व महारत्न का दर्जा प्राप्त है उसके जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत बदरा के जमुना तिराहा से रेलवे क्रॉसिंग तक रोड इतना खराब हो चुका था कि जरा सी बरसात में ही लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया था यहां तक की पुरानी दफाई के पास तो रोड इतना खराब था कि बड़े लोग तो कांच बंद करके ऐसी कारों में निकल जाते थे और टू व्हीलर वाले भी किसी तरह गिरते पड़ते निकल जाते थे अब समस्या खड़ी होती थी पैदल राहगीरों की जिनका वहां से निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था क्योंकि वहां पर घुटने भर पानी गड्ढे व कीचड़ से सराबोर था और वहां से सभी का आना जाना है जिसमें आम जनता नेता कालरी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी सभी शामिल है लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं की ज्ञात हो कि उक्त रोड के मरम्मत के लिए वर्ष भर में कई बार लीपापोती कर कालरी प्रबंधन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से नाम मात्र का कार्य कराया गया था और लाखों में भुगतान हुआ जिसका पोल जरा सी बरसात में ही खुल गया उक्त पूरे मामले को पत्रकार समाजसेवी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जब उठाया तो क्षेत्र में कार्यरत सक्रिय श्रमिक संगठन हिंदू कोयला मजदूर सभा एचएमएस के अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन को आड़े हाथों लिया और पत्राचार कर उक्त रोड को बनाने की मांग की यहां तक कि हिंद कोयला मजदूर सभा के अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर यह रोड जो कि जमुना बदरा तिराहा से रेलवे क्रॉसिंग तक अगर नहीं बनाई जाती है तो हमारा संगठन अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी कालरी प्रशासन की होगी एचएमएस के इस आंदोलन पत्र को गंभीरता से लेते हुए कालरी प्रबंधन ने उक्त कार्य को कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए ठेकेदार के माध्यम से कार्य प्रारंभ करवा दिया है जिससे आम लोगों सहित सभी में हर्ष व्याप्त हैं यहां तक कि इस कार्य के लिए समाजसेवी पत्रकार जागरूक नागरिक श्रम संघ प्रतिनिधि नेताओं व आम लोगों ने हिंदू कोयला मजदूर सभा के अध्यक्ष को बधाई दी है कि आगे भी इसी तरह जनता के हित में कार्य करते रहें जिसके लिए श्रमिक संगठन बनाया जाता है
