*युवक कांग्रेस गलवान घाटी में हुए शहीदों को किया नमन* *लगे चीन मुर्दाबाद के नारे* संतोष चौरसिया जमुना कोतमा भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार "शहीद को सलाम" कार्यक्रम के अन्तर्गत गलवान घाटी में शहीद हुए २० भारत मां के सपूतों को कोतमा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा समक्ष उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर चीन के खिलाफ नारे बाजी भी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान द्वारा गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तत्पश्चात मीडिया के साथियों से मुखातिब होते हुए कहा कि चीन द्वारा की गई हरकत कायराना है, हम इसकी निंदा करते है और सेना के सौर्य को सलाम करते हैं तथा प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हैं चीन को जवाब देने व शहीद जवानों का बदला लेने के लिए चीन के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, जिसमे हर कदम पर भारतीय युवा कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी आपके साथ है, और चीन से सभी प्रकार के सामरिक व व्यापारिक संबंध निरस्त किए जाने की मांग हम करते हैं, इसके उपरांत NSUI के जिलाध्यक्ष रफी अहमद द्वारा अपने साथियों सहित विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ नारे बाजी कर धरना दिया गया। युवा कांग्रेस अनूपपुर व NSUI अनूपपुर के द्वारा प्रधान सेवक जी से प्रश्न पूछा गया की - १.चीनी सेना भारतीय सीमा पर कैसे घुसी व उसने ऐसा दुस्साहस कैसे किया? २.भारतीय सेना पर जब हमला हुआ तो वह निहत्थे क्यों थे? ३.चीन से व्यापारिक सम्बन्ध कब ख़तम किए जा रहे है? आप कब अधी रात को अचानक आकर ये ऐलान करेंगे? कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा पार्षद आंकित सोनी, युवा कांग्रेस विधानसभा समन्वयक सनिल जैन, युवा कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष शिवम सराफ, नदीम अशरफी, NSUI मंडलम अध्यक्ष आशू ताम्रकार, NSUI शोसल मीडिया समन्वयक मिंटू अशरफी, केदार अहिरवार, संतोष सिंह, मयंक जैन, राहुल साहू, पारस अग्रवाल, आलोक जैन, आकाश सोनी, हार्दिक यादव, संजू सोनी, तौफीक खान, शाहबाज हुसैन, सिद्धार्थ पटेल, आदि युवक कांग्रेस व NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित हुए