मध्यप्रदेश

आईबीसी24 न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने किया पत्रकारिता को शर्मशार रीवा-ब्लैकमेलर पत्रकारिता को शर्मसार

ब्लैकमेल कर पैसा लेते हुए कैमरे मे कैद हुआ पत्रकार

रीवा। रीवा मे पत्रकारिता का चोला पहने आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल के एक पत्रकार की एक ब काली करतूत सामने आई है, जो तीसरी आँख से नही बच पाया घूंसखोर पत्रकार और कैमरे के सामने रोकड़ा (रिश्वत) लेते हुए कैद हो गया , रीवा मे आर. के. इंफ्रा कंपनी जिसका काम श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में निर्माण का कार्य चल रहा है, कंपनी के मालिक से रंगदारी घूस लेते रंगे हाथ साफ तौर पर पिक में साफ दिखाई दे रहा हैं, सूत्रों की माने तो दिनेश दाहिया व मनीश तथा शब्बीर शाह नाम के जो की पुराना अपराधी है इनकी काली करतूत के विरूद्ध संबंधित थाने एवं पुलिस अधीक्षक रीवा को भी शिकायत की गई है, अब देखना यह है कि पत्रकार का चोला पहने अपराधी पत्रकारों के विरुद्ध पुलिस क्या कार्यवाही करती है? वही मामले को गम्भीरता से लेते हुए रीवा के पत्रकार संगठन जल्द ही पूरे मामले की जांच कराकर दोषियो के विरुद्ध उचित कार्यवाही कराने मे जुट गए हैं।

Back to top button